नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के ख़ास मौक़े पर अक्षय बाबा महाकाल के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। अक्षय यहां पर अपने बेटे आरव, भांजी सिमर और बहन अलका के साथ पहुंचे थे। अक्षय के महाकाल मंदिर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन फ़ोटोज़ में अक्षय अपने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दौरान महाकाल की भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं।
Actor Akshay kumar, on his birthday and cricketer Shikhar Dhawan visited Mahakaleshwar Temple in Madhya Pradesh’s Ujjain today to take blessings of MahaKal and participated in the Bhasma Aartipic.twitter.com/TTHNSOA60U
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 9, 2023
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि अक्षय कुमार इंदौर से वाया सड़क मार्ग उज्जैन पहुंचे। एक्टर क़रीब सुबह के 4 बजे मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती का हिस्सा बने। इस भस्म आरती के दौरान अक्षय और उनका बेटा आरव दोनों ही पारंपरिक ट्रेडिशनल कपड़ों में नज़र आए। अक्षय ने जहां धोती और सोला पहन रखा था तो वहीं उनके बेटे आरव सफ़ेद कुर्ता पायजामा में नज़र आए।
Today is #AkshayKumar‘s birthday and he started his day with bhasma aarti at mahakal temple in ujjain with his son Aarav and friend Shikhar Dhawan. har har mahadev.#HappyBirthdayAkshayKumar pic.twitter.com/jepXgTXx1E
— ♔ (@Darsh_Official_) September 9, 2023
अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठकर पूरी भस्म आरती देखते हुए नजर आए। इस दौरान एक्टर और उनका परिवार भगवान शिव की आराधना में लीन दिखाई दिया। पुजारी आशीष गुरु ने अक्षय कुमार की पूजा करवाई। पुजारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने देश की उन्नति की कामना की। अक्षय कुमार ने प्रसाद के तौर पर बाबा की भस्मी और कलेवा लिया। हालांकि, बाबा के गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण अक्षय ने गर्भगृह की चौखट पर ही माथा टेका और पूजन आरती की।
Latest :- Khiladi Akshay kumar and famous cricketer of indian cricket team Shikhar dhawan visited Famous temple of Ujjain – Mahakaleshwar !!
May baba Mahakal always bless both of them !! #HappyBirthdayAkshayKumar pic.twitter.com/eoZQmJLYy7— ☄️קיין (@singhkainesss) September 9, 2023
अक्षय कुमार ने बाबा से किया देश के कल्याण के लिए प्रार्थना
बता दें कि, महाकाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने देश के कल्याण और उन्नति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है। भारत-पाकिस्तान मैच और विश्व कप को लेकर भी एक्टर ने बार की और कहा कि भारत जीतेगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय आखिरी बार फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग ‘उज्जैन’ में ही हुई है। फिल्म को काफी पसंद किया गया है। अक्षय की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अब जल्द ही अक्षय कुमार मिशन रानीगंज में जसवंत गिल की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।