News Room Post

Sanjay Leela Bhansali : भंसाली की बर्थडे पार्टी में पहुंची आलिया भट्ट, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के स्टाइल में दिया पोज

Sanjay Leela Bhansali : बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया। जिसका सेलिब्रेशन भी किया गया। इस दौरान उनकी पार्टी में कई सितारें पहुंचे जिनमें अमिशा पटेल, जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी समेत कई सेलेब्स शामिल रहें। लेकिन सारी लाइम लाइट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ले गईं।

alia bhatt sanjay leela bhansali

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया। जिसका सेलिब्रेशन भी किया गया। इस दौरान उनकी पार्टी में कई सितारें पहुंचे जिनमें अमिशा पटेल, जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी समेत कई सेलेब्स शामिल रहें। लेकिन सारी लाइम लाइट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ले गईं। आलिया उनकी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आने वाली हैं, जिसका टीजर कल रिलीज कर दिया गया है।

पार्टी में पहुंची आलिया ने पैप्स को देखकर कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वो खुश हो गए। इसे लेकर आलिया और भंसाली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डायरेक्टर की बालकनी में नजर आ रहे हैं। बालकनी में पहुंचने के बाद दोनों ने पहले तो पैपराजी को देख स्माइल किया और वेव किया। इसके बाद आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी’ के स्टाइल में पोज दिया। वो दोनों हाथ जोड़ कर नमस्ते करते दिखी।

आलिया का ये पोज देख वहां मौजूद सभी लोग खुश हो गए। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

भंसाली की पार्टी में पहुंची आलिया सफेद रंग की ड्रेस में नजर आईं। उनका ये लुक सभी को पसंद आ रहा है। पार्टी में फुल एनर्जी में नजर आईं और गंगूबाई के फुल सेटअप में दिखाई।

Exit mobile version