News Room Post

Alia Bhatt Net Worth in Hindi: लंदन में घर समेत कानपुर के अगरबत्ती कंपनी की मालकिन हैं आलिया भट्ट, कमाई के मामले में पति को देती हैं टक्कर

नई दिल्ली। महज 19 बरस की उम्र में करण जौहर की फिल्म ”स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” से बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म तो सुपरहिट रही ही साथ ही आलिया भट्ट ने भी कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। बता दें कि आलिया भट्ट कल अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल की यंग लड़की के तौर पर एंट्री मारने वाली आलिया आज खुद एक बेटी की मां हैं। आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की टॉप लिस्टेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेस वीमेन भी हैं। आलिया भट्ट ने साल 2022 में बॉलीवुड एक्टर और अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग सात फेरे लिए थे। आज आलिया भट्ट किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कमाई के मामले में भी आलिया भट्ट बहुत आगे हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं कपूर खानदान की बहुरानी की टोटल नेटवर्थ के बारे में।

आलिया भट्ट की टोटल नेटवर्थ

फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की टोटल नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा तक पहुंच गई है। आलिया एक फिल्म करने का 20 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं। वहीं एक्ट्रेस एक ऐड के लिए 1 से 2 करोड़ रूपये तक फीस के तौर पर वसूलती हैं। आलिया भट्ट इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं।

बिजनेस वीमेन आलिया

एक्टिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुकी आलिया भट्ट ने प्रोडक्शन की दुनिया में भी एंट्री मार ली है। साथ ही आलिया भट्ट एक सफल बिजनेस वीमेन हैं। उन्होंने सबसे पहले अपनी स्टाइलिस्ट अर्चना वालावलकर के साथ मिलकर Style Cracker नाम की कंपनी की शुरुआत की थी। इसके बाद आलिया ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए Ed-a-Mamma की शुरुआत की। इसके अलावा आलिया भट्ट ने कानपुर की एक धूप और अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी Phool में भी इन्वेस्ट किया। बता दें कि ये कंपनी मंदिरों में चढ़ाये गए फूलों को इकट्ठा कर उन्हें रिसाइकल करके अगरबत्ती और धूप बनाती है।

आलिया की प्रॉपर्टी

आलिया भट्ट के पास कई प्रॉपर्टीज हैं जिनमें उनका मुंबई के बांद्रा स्थित 32 करोड़ का बंगला और लंदन स्थित आलिशान घर प्रमुख है। इसके अलावा आलिया भट्ट के कार कलेक्शन में में 1.74 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 61 लाख रुपये की ऑडी ए6 और 1.37 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल है।

Exit mobile version