News Room Post

Alia Bhatt As Sita: आलिया भट्ट ने फिल्म ‘रामायण’ को कहा अलविदा, नहीं बनेंगी ‘सीता’, इन कारणों से पीछे हटीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड में एक फिल्म जिसकी चर्चा खूब हो रही है वो है ‘रामायण’, फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दर्शकों के द्वारा सिरे से नकारे जाने के बावजूद भी ‘रामायण’ के मेकर्स फिल्म बनाने को लेकर पीछे नहीं हटे और एक बड़े स्टारकास्ट की घोषणा भी कर दी। रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म में राम और सीता का किरदार निभाएंगे तो वहीं साउथ सुपरस्टार यश फिल्म में ‘रावण’ के रोल में नजर आएंगे। जुलाई के अंत तक फिल्म सिटी में एक शूट प्लान किया गया था। प्री-प्रोडक्शन पूरे जोरों पर था और फिल्म इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली थी। लेकिन अब खबर है कि आलिया भट्ट ने इस फिल्म को अलविदा कह दिया है और वो फिल्म ‘रामायण’ में सीता नहीं बनेंगी।

फिल्म को लेकर सामने आए नए अपडेट में पता चला कि अब फिल्म Ramayana की प्रोडक्शन टाइमलाइन में थोड़ा बदलाव हो सकता है। सूत्रों के तगड़े रिपोर्ट के मुताबिक रामायण अब दिसंबर में शुरू नहीं होगी। तीन पार्ट वाली ये फिल्म अभी भी अपने कास्ट को फाइनल नहीं कर पाई है। फिल्म के कलाकार अभी तक कंफर्म नहीं हैं। तो वहीं ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस Alia Bhatt अब इस फिल्म में सीता का किरदार नहीं निभाएंगी।

फिल्म से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने शेयर किया- ‘ये समझ में आता है कि रामायण जैसी महान रचना के लिए समय और बड़े प्री-प्रोडक्शन की जरूरत होती है, क्योंकि वे इसे स्क्रीन पर सही ढंग से पेश करने के लिए हर चीज को ध्यान से देख रहे हैं। बस यही कारण है कि चीज़ें धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। अगर फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो रणबीर कपूर अभी भी भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। जबकि आलिया भट्ट अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। देवी सीता के रोल के लिए आलिया से बातचीत चल रही थी, लेकिन बात नहीं बनी। डेट्स के कारण काम नहीं हो पा रहा है।’

2024 में शुरू होगी शूटिंग!

सूत्र ने ये भी बताया कि- ‘रामायण बन रही है, लेकिन इसमें कुछ और वक़्त लगेगा। ये एक बड़ी फिल्म है और मेकर्स इसे फ्लोर पर ले जाने से पहले पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं। नितेश तिवारी, रवि उद्यावर और मधु मंटेना रामायण बनाने का इरादा पक्का रखे हुए हैं। ये फिल्म भारत से आने वाली सबसे बड़ी फिल्म होगी। दुनिया भर से प्रोफेशनल्स की एक बड़ी टीम रामायण की दुनिया को बनाने के लिए जमकर काम कर रही है। मेकर्स अब फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू कर सकते हैं।

Exit mobile version