नई दिल्ली। एनिमल की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने देर रात पार्टी थ्रो की, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल समेत पूरी स्टारकास्ट को देखा गया। इस मौके पर तृप्ति ब्लैक ड्रेस में दिखीं जबकि आलिया ब्लू कलर की बैकलेस ड्रेस में दिखीं। दोनों ही डीवास का लुक काफी हॉट था लेकिन अगर आप भी दोनों में किसी का लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आपको काफी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं कि दोनों एक्ट्रेसेस में से किसका लुक ज्यादा महंगा है।
आलिया की ड्रेस है दमदार
पहले बात करते हैं आलिया भट्ट की, जो ब्लू कलर की बैकलेस ड्रेस में दिखीं। एक्ट्रेस का लुक ब्लू ड्रेस में निखर कर सामने आया। एक्ट्रेस की ड्रेस का फ्रंट डिजाइन भी काफी यूनिक है। आलिया ने इस ड्रेस में अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट की लेकिन इस ड्रेस की कीमत आपको चौंका सकती हैं। जी हां इस ट्रेड की कीमत rasario नाम की विदेशी वेबसाइट पर 1820 डॉलर है। यानी इस ड्रेस को खरीदने के लिए आपको 1 लाख 51 हजार, 60 रुपये रु खर्च करने होंगे। खास बात ये है कि इस ड्रेस का मटेरियल साटन है।
ब्लैक ड्रेस में कमाल लगी तृप्ति
वहीं बात अगर तृप्ति डिमरी की ड्रेस की करें तो एक्ट्रेस इवेंट में क्लासिक ब्लैक ‘डेम बाय गैब्रिएला’ ड्रेस पहना था, जो ड्रेप्ड डिटेलिंग के साथ था। एक्ट्रेस का ड्रेस बॉडी-हगिंग टाइप था, जो उनके पूरे फिगर को अच्छे से दिखा रहा था। ड्रेस की स्लीव्स फुल थी और गाउन को और ज्यादा अच्छा बना रही थीं।
अगर आप भी तृप्ति की ड्रेस को कैरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 23000 हजार रुपये खर्च करने होगें। हमने आपको दोनों एक्ट्रेसेसे के लेटेस्ट लुक्स के बारे में बता दिया है। आप दोनों को अपने बजट के हिसाब से कैरी कर सकती हैं।