News Room Post

What Jhumka Release: झुमका पहन कर आलिया ने लगाया ठुमका, डांस करने पर मजबूर कर देगा ‘रॉकी और रानी’ का नया गाना

What Jhumka Release: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से सालों बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने निर्देशक की कुर्सी संभाली है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन हाउस के तले किया गया है।

नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘What Jhumka’ आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने मिलकर गाया है। ये गाना गीतकार राजा मेहंदी अली खान के लिखे फेमस हिंदी गाने ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ में का रिक्रिएशन है। इस गाने के रिक्रिएट बोल और रैप दोनों ही अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने को मशहूर संगीतकार प्रीतम ने कंपोज किया है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ये गाना ‘सारेगामा’ के यूट्यब चैनल से रिलीज किया गया है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रोमांटिक गाने ‘तुम क्या मिले’ में अपनी रूहानी आवाज का जादू बिखेरने के बाद अरिजीत ने एक बार फिर इसी फिल्म के दूसरे गाने ‘What Jhumka’ में अपनी आवाज का जादू चलाया है। इस बार उनका साथ जोनिता गांधी ने दिया है।

ये गाना साल 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ के फेमस गाने ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ का रिक्रिएशन है। गाने के वीडियो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस गाने को पार्टी थीम के हिसाब से बनाया गया है। गाने के वीडियो में रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री साफ़ नजर आ रही है।

आपको बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से सालों बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने निर्देशक की कुर्सी संभाली है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन हाउस के तले किया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Exit mobile version