News Room Post

Rakhi Sawant-Adil Durrani: आदिल दुर्रानी संग विवाद के बीच राखी सावंत की जिंदगी में ‘लौटा’ पुराना प्यार!, EX पति रितेश ने सामने आकर कह डाली ये बात

Rakhi Sawant-Adil Durrani: राखी सावंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद ओशिवारा पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। इस वक्त जहां आदिल दुर्रानी जेल में बंद हैं तो वहीं, अब राखी सावंत को उनके पुराने प्यार का साथ मिल गया है।

Rakhi Sawant-Adil Durrani

नई दिल्ली। ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी इस वक्त खुद ही ड्रामा से कम नहीं बनी हुई है। राखी की जिंदगी में एक के बाद एक बवंडर खड़े हो रहे हैं। पहले तो राखी सावंत ने अपनी मां को खोया जिससे वो परेशान हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ अपने जिस बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूला, उनके साथ निकाह किया…अब वही आदिल उनकी जिंदगी को बर्बाद करने में जुटा हुआ है। आदिल दुर्रानी को लेकर हम ये बात इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि राखी सावंत ने आदिल संग शादी के ऐलान के कुछ दिनों बाद ही खुलासा किया था कि उनके शौहर आदिल का चक्कर किसी लड़की संग चल रहा है। राखी ने कहा था कि आदिल ने उनके सामने कुरान पर हाथ रखकर कसम भी खाई थी कि वो अब उन्हें धोखा नहीं देंगे लेकिन बावजूद इसके वो अब भी किसी के साथ रिलेशनशिप में है।

राखी के इन आरोपों के बाद से ही आदिल कैमरे के सामने नहीं आ रहे थे। बीते दिन खबर ये भी आई की आदिल दुर्रानी राखी के घर से 4 लाख रुपए और जेवर लेकर भाग गए हैं। इन खबरों के सामने आने के बाद राखी को ओशिवारा पुलिस के पास भी पहुंचे देखा। बाद में राखी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वो आदिल दुर्रानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं। आदिल ने उनके साथ मारपीट भी की है। राखी सावंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद ओशिवारा पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। इस वक्त जहां आदिल दुर्रानी जेल में बंद हैं तो वहीं, अब राखी सावंत को उनके पुराने प्यार का साथ मिल गया है।


राखी के जिस पुराने प्यार की बात हम कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस के EX पति रितेश हैं। राखी ने रितेश संग अपनी शादी का ऐलान टीवी के शो बिग बॉस में किया था और बताया था कि उन्होंने रितेश संग शादी कर ली है। हालांकि बाद में जब पता चला था कि रितेश पहले से ही शादीशुदा है और उनका तलाक नहीं हुआ है तो राखी ने रितेश से अलग होने का फैसला ले लिया था।

अब आदिल दुर्रानी संग जारी विवाद में रितेश राखी के समर्थन में खड़े हो गए हैं। रितेश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लाइव आते हुए राखी को समर्थन दिया और कहा कि राखी सच बोल रही है। राखी के साथ जो भी हुआ वो उन लोगों के लिए सबक हैं जो कि लव जिहाद करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में मैं राखी के साथ हूं।

Exit mobile version