नई दिल्ली। ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी इस वक्त खुद ही ड्रामा से कम नहीं बनी हुई है। राखी की जिंदगी में एक के बाद एक बवंडर खड़े हो रहे हैं। पहले तो राखी सावंत ने अपनी मां को खोया जिससे वो परेशान हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ अपने जिस बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूला, उनके साथ निकाह किया…अब वही आदिल उनकी जिंदगी को बर्बाद करने में जुटा हुआ है। आदिल दुर्रानी को लेकर हम ये बात इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि राखी सावंत ने आदिल संग शादी के ऐलान के कुछ दिनों बाद ही खुलासा किया था कि उनके शौहर आदिल का चक्कर किसी लड़की संग चल रहा है। राखी ने कहा था कि आदिल ने उनके सामने कुरान पर हाथ रखकर कसम भी खाई थी कि वो अब उन्हें धोखा नहीं देंगे लेकिन बावजूद इसके वो अब भी किसी के साथ रिलेशनशिप में है।
View this post on Instagram
राखी के इन आरोपों के बाद से ही आदिल कैमरे के सामने नहीं आ रहे थे। बीते दिन खबर ये भी आई की आदिल दुर्रानी राखी के घर से 4 लाख रुपए और जेवर लेकर भाग गए हैं। इन खबरों के सामने आने के बाद राखी को ओशिवारा पुलिस के पास भी पहुंचे देखा। बाद में राखी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वो आदिल दुर्रानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं। आदिल ने उनके साथ मारपीट भी की है। राखी सावंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद ओशिवारा पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। इस वक्त जहां आदिल दुर्रानी जेल में बंद हैं तो वहीं, अब राखी सावंत को उनके पुराने प्यार का साथ मिल गया है।
What are your views on this?#Rashamidesai #rashmidesai #rashmi #biggboss #farahkhan#RakhiSawant #RakhiSawantMother #Rakhi #omshanti #adilkhan #AdilDurraniKhan #adildurrani #rip #restinpeace #JayaSawant #death #sad #staystrongrakhisawant #rakhisawantmotherdeath #biggboss16 pic.twitter.com/GcXHqzx2Yn
— BTownKiBilliTelly (@bkbtelly) February 7, 2023
राखी के जिस पुराने प्यार की बात हम कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस के EX पति रितेश हैं। राखी ने रितेश संग अपनी शादी का ऐलान टीवी के शो बिग बॉस में किया था और बताया था कि उन्होंने रितेश संग शादी कर ली है। हालांकि बाद में जब पता चला था कि रितेश पहले से ही शादीशुदा है और उनका तलाक नहीं हुआ है तो राखी ने रितेश से अलग होने का फैसला ले लिया था।
View this post on Instagram
अब आदिल दुर्रानी संग जारी विवाद में रितेश राखी के समर्थन में खड़े हो गए हैं। रितेश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लाइव आते हुए राखी को समर्थन दिया और कहा कि राखी सच बोल रही है। राखी के साथ जो भी हुआ वो उन लोगों के लिए सबक हैं जो कि लव जिहाद करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में मैं राखी के साथ हूं।