News Room Post

Amitabh Bachchan Buy Plot In Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिग बी ने खरीदा प्लॉट, महंगा इतना ही हक्के-बक्के रह जाएंगे आप!

Amitabh Bachchan

नई दिल्ली। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से पहले रामभक्तों में खुशी की लहर है। बरसों का इंतजार अब रामभक्तों को खत्म होने है।  पूरा देश इस वक्त राममय हो चुका है। इतना ही नहीं खेल जगत से लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर खासा उत्साहित है। इसकी बानगी ऐसे देखी जा सकती है कि बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन ने रामनगरी में प्लॉट खरीदा है। वो कोई छोटा नहीं, बल्कि 10 हजार वर्गफुट प्लॉट खरीदा है। जिसकी कीमत जानकर हर कोई दंग रह जाएगा।

अयोध्या में बिग बी के खरीदी इस प्लॉट की कीमत आर्थिक राजधानी मुबंई से भी कई कीमती बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक, इस प्लॉट की कीमत साढ़े 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिग बी ने मुंबई की एक डेवलपर कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के माध्यम से रामनगरी में यह प्लॉट खरीदा है। बताया जा रहा है कि उनका ये प्लॉट भव्य राम मंदिर की महज 15 दूरी पर है और अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से 30 मिनट की दूरी पर है।

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड जगत से कई दिग्गज हस्तियां शामिल होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी भेजा रहा हैं। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रणदीप हुडा, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, आलिया, माधुरी दीक्षित समेत तमाम सेलेब्स इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा खेल जगत से भी कई खिलाड़ी भी इस भव्य समारोह में पहुंचेंगे।

बिग बी का यूपी से हैं खास नाता

बता दें कि बिग बी का उत्तर प्रदेश से गहरा नाता भी है। उनका जन्म प्रयागराज में हुआ था। सदी के महानायक ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर साल 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। चुनाव में अमिताभ बच्चन ने शानदार जीत भी दर्ज की थी।

Exit mobile version