News Room Post

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डॉक्टरों का जताया आभार

मुंबई। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन इन दिनों नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। 11 जुलाई को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई थी जिसमें वो संक्रमित पाए गए थे। उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई पोस्ट शेयर की और डाक्टरों का आभार जताया है।

बिग बी ने देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डाक्टरों का आभार जताया और कहा जो इस कोरोना काल में बिना रुके काम कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा, ”बाबूजी के शब्द .. उनके लिए जो अथक परिश्रम करते हैं, निःस्वार्थ रूप से हमें संरक्षित रखने के लिए…..मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़। कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार। कभी नहीं जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार। एक अकेले हों या उनके, साथ खड़ी हो भारी भीड़। मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। अमिताभ के फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। कई जगह तो बिग बी की सेहत के लिए पूजा-पाठ भी चल रही है। दुनियाभर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है।

Exit mobile version