News Room Post

भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को लेकर अनुपम खेर ने दिल खोलकर कही ये बात!

नई दिल्ली। शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हुआ। इस चरण में देश के 3 करोड़ कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगेगा। ऐसे में देश में एक उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। आज की शुरुआत में देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों मेड इन इंडिया वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इसके इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दी। इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहें और दुष्प्रचार से बचकर रहना है।

बता दें कि भारत में जिस तरह से वैक्सीन का ट्रायल किया गया और अब उसका टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है, उसे देखते हुए देश की दिग्गज हस्तियां भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को धन्यवाद दे रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स को शुक्रिया अदा किया है।

गौरतलब है कि अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि, “भारत के वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स का बहुत बहुत धन्यवाद। भारत का धन्यवाद। भारत सरकार का और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। कुछ भी हो सकता है। जय हो। जय हिंद।”

बता दें कि अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोगों ने उनका समर्थन भी किया है।

Exit mobile version