News Room Post

Anupama 13 July 2023: अब गुरुमां करेगी अनुपमा की जिंदगी बर्बाद, अमेरिका नहीं जाने के लिए अनुपमा पर करेगी थप्पड़ों की बरसात

Anupama 13 July 2023: छोटी की बिगड़ती हालत देखकर अनुज अनुपमा को फोन करता है और कहता है कि कुछ बताना है तुम्हें। अनुज बात को पलटने के लिए कहता है कि तुम जा रही हो, तुम्हारी बहुत याद आएगी। हालांकि पीछे से अनुपमा छोटी की चीख सुन लेती है,तभी गुरुमां अनुपमा से उसका फोन ले लेती है।

ANUPAMA

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी की रेस में हमेशा नंबर वन बना रहता है। शो में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट बना रहता है। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज से गलती से अनुपमा का फोन लग जाता है…लेकिन किसी की आवाज नहीं आती। अनुपमा को अनुज और छोटी की चिंता सताने लगी है। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को बता देता है कि छोटी की हालत खराब है और अनुपमा भी छोटी की चीख सुन लेती है।

GURUMA-ANUPAMA.jpg1

छोटी की हालत हुई खराब

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा एयरपोर्ट पहुंच गई है लेकिन वहां वो अनुज को देख रही है। अनुपमा को लग रहा है कि कुछ तो गलत है क्योंकि उसका दिल बहुत घबरा रहा है। वो अनुज को फोन कर छोटी का हाल पूछने की कोशिश करती है लेकिन गुरुमां उसे रोक लेती हैं। वो कहती है कि पहले एंट्री कर लो, उसके बाद वीडियो कॉल या फोन कॉल करते रहना। गुरुमां को महसूस हो रहा है कि उसकी ममता उसे रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन वो उसे रुकने नहीं देगी। दूसरी तरफ छोटी को सिर्फ अनुपमा चाहिए लेकिन अनुज कहता है कि वो नहीं आ सकती है। ऐसे में छोटी भागने लगती है और गिर जाती है,जिससे उसे हल्की चोटें आ जाती हैं। चोट देखकर अनुज अपना आपा खो देता है और खुद पर ही गुस्सा निकालने लगता है।

EP312 Chugalkishori | anupama,yeh rishta kya kehlata hai,kundali bhagya, ghum hai kisikey pyar main
नहीं जाएगी अनुपमा

छोटी की बिगड़ती हालत देखकर अनुज अनुपमा को फोन करता है और कहता है कि कुछ बताना है तुम्हें। अनुज बात को पलटने के लिए कहता है कि तुम जा रही हो, तुम्हारी बहुत याद आएगी। हालांकि पीछे से अनुपमा छोटी की चीख सुन लेती है,तभी गुरुमां अनुपमा से उसका फोन ले लेती है। अब अनुपमा के कानों में छोटी की चीख गूंज रही है, उसे हर जगह छोटी नजर आ रही है।आने वाले एपिसोड में अनुपमा फ्लाइट में वापस आ जाती है और गुरुमां के साथ जाने से मना कर देती है। गुरुमां गुस्से में अनुपमा को चांटा जड़ देती है और उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देती है।

Exit mobile version