नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी की रेस में हमेशा नंबर वन बना रहता है। शो में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा होता है जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट बना रहता है। सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज से गलती से अनुपमा का फोन लग जाता है…लेकिन किसी की आवाज नहीं आती। अनुपमा को अनुज और छोटी की चिंता सताने लगी है। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को बता देता है कि छोटी की हालत खराब है और अनुपमा भी छोटी की चीख सुन लेती है।
छोटी की हालत हुई खराब
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा एयरपोर्ट पहुंच गई है लेकिन वहां वो अनुज को देख रही है। अनुपमा को लग रहा है कि कुछ तो गलत है क्योंकि उसका दिल बहुत घबरा रहा है। वो अनुज को फोन कर छोटी का हाल पूछने की कोशिश करती है लेकिन गुरुमां उसे रोक लेती हैं। वो कहती है कि पहले एंट्री कर लो, उसके बाद वीडियो कॉल या फोन कॉल करते रहना। गुरुमां को महसूस हो रहा है कि उसकी ममता उसे रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन वो उसे रुकने नहीं देगी। दूसरी तरफ छोटी को सिर्फ अनुपमा चाहिए लेकिन अनुज कहता है कि वो नहीं आ सकती है। ऐसे में छोटी भागने लगती है और गिर जाती है,जिससे उसे हल्की चोटें आ जाती हैं। चोट देखकर अनुज अपना आपा खो देता है और खुद पर ही गुस्सा निकालने लगता है।
नहीं जाएगी अनुपमा
छोटी की बिगड़ती हालत देखकर अनुज अनुपमा को फोन करता है और कहता है कि कुछ बताना है तुम्हें। अनुज बात को पलटने के लिए कहता है कि तुम जा रही हो, तुम्हारी बहुत याद आएगी। हालांकि पीछे से अनुपमा छोटी की चीख सुन लेती है,तभी गुरुमां अनुपमा से उसका फोन ले लेती है। अब अनुपमा के कानों में छोटी की चीख गूंज रही है, उसे हर जगह छोटी नजर आ रही है।आने वाले एपिसोड में अनुपमा फ्लाइट में वापस आ जाती है और गुरुमां के साथ जाने से मना कर देती है। गुरुमां गुस्से में अनुपमा को चांटा जड़ देती है और उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देती है।