नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पाखी वनराज से कहेगी कि अनुपमा रोमिल को अब्रॉड भेजने पर लाखों खर्च कर रही है लेकिन मेरे बिजनेस के लिए एक पैसा नहीं निकल रहा। जिसपर वनराज उसे शाह हाउस वापस आने के लिए कहेगा। इसके बाद पाखी भी कपाड़िया हाउस से अपना सामान उठा कर चल देगी और कहेगी कि मैं अपने घर जा रही हूं। हालांकि अधिक का क्या फैसला होगा ये देखने वाली बात होगी।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज छोटी को बहुत समझाते हैं कि वो रिया के लिए सॉरी कार्ड बनाए, लेकिन छोटी के ऊपर अलग ही भूत सवार है। वो सॉरी बोलने के लिए तैयार ही नहीं है। उल्टा पेपर को फाड़ कर चली जाती है और छोटी की हरकत को देखकर पाखी हंस देती है। अनुज और अनुपमा समझ जाते हैं कि ये सब पाखी की बातों का ही असर है, दूसरी तरफ डिंपी अकेली ही एकेडमी चली गई है तो वनराज तिलमिला गया है।
काव्या उसे समझाने की कोशिश करती है कि डिंपी मां बनने वाली है और किस्मत वैसे ही उसके साथ इतना बुरा कर चुकी है..तुम तो उसे जीने दो। लेकिन वनराज का कहना है कि डिंपी समझदार नहीं है और टीटू डिंपी को फंसा सकता है, और वो ऐसा होने नहीं देगा। वो सीधा डिंपी को लेने के लिए पहुंच जाता है। अब डिंपी साथ जाने से इंकार करती है लेकिन वनराज कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
घर छोड़ेगी पाखी
दूसरी तरफ पाखी अपना बिजनेस प्लान सभी को बता रही है लेकिन अनुपमा और अनुज को पाखी का आइडिया पसंद नहीं आता और वो मुंह पर बकवास बता देती है लेकिन पाखी भड़क जाती है और कहती है कि आपको फैशन सेंस नहीं है और अब बडी को भी क्यों ही पसंद आए, आखिर ये हैं जोरू के गुलाम…।
अब अधिक और रोमिल पाखी पर भड़क जाते हैं कि पहले बात करना का तरीका सीखो…हालांकि पाखी अपनी बदतमीजी पर अटल है लेकिन अनुपमा साफ-साफ कह देती है कि ये सब इंटरनेट से छापा हुआ है, तेरा खुद का इसमें क्या है। अब पाखी रोती-बिलखती अपने पापा यानी वनराज के पास पहुंच जाती है और सारी बातों को राई का पहाड़ बनाकर बताती है। वनराज भी पाखी को घर छोड़ने के लिए कह देता है। आने वाले एपिसोड में पाखी डिंपी पर भी घटिया इल्जाम लगाएगी।