नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पाखी वनराज से कहेगी कि अनुपमा रोमिल को अब्रॉड भेजने पर लाखों खर्च कर रही है लेकिन मेरे बिजनेस के लिए एक पैसा नहीं निकल रहा। जिसपर वनराज उसे शाह हाउस वापस आने के लिए कहेगा। इसके बाद पाखी भी कपाड़िया हाउस से अपना सामान उठा कर चल देगी और कहेगी कि मैं अपने घर जा रही हूं। हालांकि अधिक का क्या फैसला होगा ये देखने वाली बात होगी।
वनराज रखेगा डिंपी पर नजर
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज छोटी को बहुत समझाते हैं कि वो रिया के लिए सॉरी कार्ड बनाए, लेकिन छोटी के ऊपर अलग ही भूत सवार है। वो सॉरी बोलने के लिए तैयार ही नहीं है। उल्टा पेपर को फाड़ कर चली जाती है और छोटी की हरकत को देखकर पाखी हंस देती है। अनुज और अनुपमा समझ जाते हैं कि ये सब पाखी की बातों का ही असर है, दूसरी तरफ डिंपी अकेली ही एकेडमी चली गई है तो वनराज तिलमिला गया है।
View this post on Instagram
काव्या उसे समझाने की कोशिश करती है कि डिंपी मां बनने वाली है और किस्मत वैसे ही उसके साथ इतना बुरा कर चुकी है..तुम तो उसे जीने दो। लेकिन वनराज का कहना है कि डिंपी समझदार नहीं है और टीटू डिंपी को फंसा सकता है, और वो ऐसा होने नहीं देगा। वो सीधा डिंपी को लेने के लिए पहुंच जाता है। अब डिंपी साथ जाने से इंकार करती है लेकिन वनराज कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
View this post on Instagram
घर छोड़ेगी पाखी
दूसरी तरफ पाखी अपना बिजनेस प्लान सभी को बता रही है लेकिन अनुपमा और अनुज को पाखी का आइडिया पसंद नहीं आता और वो मुंह पर बकवास बता देती है लेकिन पाखी भड़क जाती है और कहती है कि आपको फैशन सेंस नहीं है और अब बडी को भी क्यों ही पसंद आए, आखिर ये हैं जोरू के गुलाम…।
View this post on Instagram
अब अधिक और रोमिल पाखी पर भड़क जाते हैं कि पहले बात करना का तरीका सीखो…हालांकि पाखी अपनी बदतमीजी पर अटल है लेकिन अनुपमा साफ-साफ कह देती है कि ये सब इंटरनेट से छापा हुआ है, तेरा खुद का इसमें क्या है। अब पाखी रोती-बिलखती अपने पापा यानी वनराज के पास पहुंच जाती है और सारी बातों को राई का पहाड़ बनाकर बताती है। वनराज भी पाखी को घर छोड़ने के लिए कह देता है। आने वाले एपिसोड में पाखी डिंपी पर भी घटिया इल्जाम लगाएगी।
View this post on Instagram