नई दिल्ली । इस समय पूरा देश राममय हो चुका है। चारो ओर बस एक ही नाम राम की गूंज है, हर कोई अपने आराध्य भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है। आम लोगों से लेकर कलाकार भी अब इस राम नाम की धुन में किसी न किसी प्रकार से अपना योगदान दे रहे हैं। हाल ही में हमने देखा है कि सोशल मीडिया पर राम भजनों की धूम मची हुई है। सभी गायक रामलला के चरणों में अपनी कोई न कोई प्रस्तुती जरूर रख रहे हैं। अब बात राम भजनों की हुई है तो भोजपुरी इंडस्ट्री कहां पीछे रहने वाली है। पहले मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह और खेसारी लाल अपने अपने राम भजनो को रिलीज कर जनता का प्यार पा चुके हैं और अब भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और स्टार कलाकार अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपना सुंदर राम भजन ‘राम जी की निकली सवारी’ रिलीज कर दिया है। इस अत्यंत मनमोहक राम भजन को ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज के साथ ही इस भजन को जनता अपना प्यार भी दे रही है।
अरविंद अकेला कल्लू और उनकी राम भक्ति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस गाने में वो पूरी तरह से राम भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं, नाच रहे हैं, झूम रहे हैं और ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है की वो किसी गाने की शूटिंग कर रहे हैं। आपको बता दें ये गाना बॉलीवुड के गाने ‘राम जी की निकली सवारी’ जिसे लिजेंड्री गायक मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी और जिसके म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल थे उसी का ये रिमेक वर्जन है। खैर ये गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगा है और अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस राम भजन ‘राम जी की निकली सवारी’ को अपनी लजावाब आवाज दी है अरविंद अकेला कल्लू ने और लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। वहीं इस बेहतरीन राम भजन को कंपोज किया है साजन मिश्रा और आर्यन पॉटर ने। बात करें गाने में भगवान राम के किरदार में शुभ किशन शुक्ला दिख रहे हैं तो ध्रुव सोनी लक्ष्मण और अंकिता पांडे मां सीता के तौर पर दिख रही हैं। बता दें इस मनमोहक राम भजन के बोल कुछ इस प्रकार है – राम राज आया जी, जय सिया राम जय। भगवा रंग छाया जी, जय सियाराम जय। राम जी की लीला ये, राम जी की मैया जी। शीश झुकाओ राम गुन गाओ, बोलो जय विष्णु के अवतारी। रामजी की निकली सवारी, रामजी लीला है न्यारी।