News Room Post

Samne Wali Khidki Part 2 On Ullu: सामने वाली खिड़की में रहने वाली से हुआ प्यार, बोल्ड अंदाज़ में रोमांस करते दिखे आशीष और अनीता

Samne Wali Khidki Part 2 On Ullu: सामने वाली खिड़की में रहने वाली से हुआ प्यार, बोल्ड अंदाज़ में रोमांस करते दिखे आशीष और अनीता यहां हम आपको इस शो के बारे में बताएंगे कि आखिर “सामने वाली खिड़की पार्ट 2” कितना खास है?

नई दिल्ली। फिल्मों में जहां सेंसरशिप भी होती है वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको अपने मनपसंद की सीरीज और फिल्म देखने को भी मिलती है। ओटीटी प्लेटफार्म पर बोल्डनेस (Boldness) की ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज़ होती हैं जो बोल्डनेस (Bold) की सारी हदें पार कर जाती हैं। हाल ही में उल्लू ऐप (ULLU App) पर कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में रिलीज़ हुई जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जायेंगे। कोरोना महामारी आने के बाद जब लोग उदास रहने लगे और उनके पास मनोरंजन के साधन बंद हो गए तब लोगों ने ओटीटी प्लेटफार्म (Ott Platform) का रुख किया और वहां पर उन्हें मनोरंजन से जुडी हर प्रकार की सामग्री मिलने लगी। यहां हम आपको उल्लू ऐप पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें बोल्डनेस फिल्मों के शौकीन लोगों को जरूर देखना चाहिए। उल्लू ऐप पर एक नया शो “सामने वाली खिड़की पार्ट 2” रिलीज़ हुआ है। यहां हम आपको इस शो के बारे में बताएंगे कि आखिर “सामने वाली खिड़की पार्ट 2” कितना खास है?

क्या है कहानी

इस पार्ट में आशीष और अनीता एक दूसरे से मिलते हैं और उनके बीच कब रिश्ता बन जाता है। ये आपको पता ही नहीं चलता है। धीरे धीरे वो शारीरिक रूप से भी जुड़ जाते हैं। इसके दूसरे पार्ट में दिखाया है कैसे आशीष और अनीता एक दूसरे से मिलने लगते हैं और उनके बीच नज़दीकियां बढ़ने लगती हैं वो दोनों एक दूसरे से जुड़ जाते हैं और बहुत ही जल्द शारीरिक रूप से भी एक दूसरे का साथ देते हैं। इसके बाद अनीता कहीं चली जाती है। आशीष परेशान हो जाता है और अपने दोस्त को सच्चाई बताता है। जब वो अपने दोस्त को सच्चाई बताता है तब उसका दोस्त आशीष को कुछ ऐसा बताता है जिसे सुनकर वो हैरान रह जाता है जिसके बाद आशीष फिर से अनीता के पास जाता है और उसके बाद क्या होता है इसके लिए आपको पार्ट 2 देखना होगा।

कैसी है कहानी
जैसे पहले वाले पार्ट में बहुत सारे हॉट सीन हैं वैसे ही दूसरे वाले पार्ट में काफी बोल्ड और हॉट सीन देखने को मिलते हैं। ये सीरीज का दूसरा पार्ट आकर्षक जिस तरह के सीन दिखाए गए हैं उसे देखकर कोई दंग रह जाएगा। रोमांस और प्यार के जो दृश्य प्रस्तुत किये गए हैं तो बोल्डनेस के शौकीन उन दृश्यों को हमेशा याद रखने वाले हैं। अनीता और आशीष के बीच जितने भी सीन हैं वो आपके ध्यान को आकर्षित भी करते हैं और आप उस सीन से मोहित भी हो जाते हो। ये पार्ट इस सीरीज का ऐसा पार्ट है जिसे बोल्डनेस के शौकीन लोग दोबारा भी देखना पसंद कर सकते हैं।

Exit mobile version