News Room Post

#GoldenGlobes2023: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में फिल्म RRR का जलवा, ‘नाटू नाटू’ बना गाने को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

#GoldenGlobes2023: एसएस राजामौली की फिल्म "RRR" ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2023) में भारत को गर्व का मौका दिलाया है। बता दें, अमेरिका में जारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 80वां संस्करण में राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।

Golden Globe Awards 2023.

नई दिल्ली। डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म “RRR” ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2023) में भारत को गर्व का मौका दिलाया है। बता दें, अमेरिका में जारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 80वां संस्करण में राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।

अवार्ड के साथ पोज देते दिखे एमएम कीरावनी 

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (#GoldenGlobes2023) में RRR के “नाटू नाटू” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मिलने के बाद से ही भारतवासियों में खुशी की लहर है। जीतने के बाद गाने के म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी अवार्ड के साथ पोज़ भी देते हुए नजर आए।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80 वां संस्करण कैलिफोर्निया के बवर्ली हिल्स स्थित बवर्ली हिल्टन में हो रहा है। इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के इस रेड कार्पेट पर दुनियाभर की फिल्मों के बीच जीत के लिए कड़ी टक्कर हो रही है। इस अवॉर्ड शो में इस बार भारत से भी कई लोग सम्मिलित हुए हैं। एसएस राजामौली की फिल्म RRR को दो कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई है। पहली कैटेगरी नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और दो कैटगरी ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल कर लिया है। इस उपलब्धि से भारतीय सिनेमा ही नहीं बल्कि देश का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया है।

एसएस राजामौली की फिल्म RRR में एक्टर राम चरण, एन० टी० रामा राव जूनियर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी नजर आए थे। फिल्म पिछले साल मार्च महीने में रिलीज हुई थी। एसएस राजामौली की ये फिल्म RRR 2022 के सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। 12 दिसंबर 2022 को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए फिल्म के नॉमिनेशन्स की घोषणा हुई थी। वहीं, अब फिल्म के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल कर लिया है।

यहां देखें फिल्म RRR का गाना “नाटू नाटू” 

Exit mobile version