मनोरंजन
#GoldenGlobes2023: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में फिल्म RRR का जलवा, ‘नाटू नाटू’ बना गाने को मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड
#GoldenGlobes2023: एसएस राजामौली की फिल्म “RRR” ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2023) में भारत को गर्व का मौका दिलाया है। बता दें, अमेरिका में जारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 80वां संस्करण में राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।
नई दिल्ली। डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म “RRR” ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globe Awards 2023) में भारत को गर्व का मौका दिलाया है। बता दें, अमेरिका में जारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 80वां संस्करण में राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है।
The winner for Best Song – Motion Picture is @mmkeeravaani for their song “Naatu Naatu” featured in @rrrmovie! Congratulations! 🎥✨🎵 #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
अवार्ड के साथ पोज देते दिखे एमएम कीरावनी
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (#GoldenGlobes2023) में RRR के “नाटू नाटू” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मिलने के बाद से ही भारतवासियों में खुशी की लहर है। जीतने के बाद गाने के म्यूजिक कंपोजर एमएम केरावनी अवार्ड के साथ पोज़ भी देते हुए नजर आए।
LEGENDARYYYYYY MM KEERAVAANI!! #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #NaatuNaatu #RRRMovie pic.twitter.com/AQn208kRFx
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80 वां संस्करण कैलिफोर्निया के बवर्ली हिल्स स्थित बवर्ली हिल्टन में हो रहा है। इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के इस रेड कार्पेट पर दुनियाभर की फिल्मों के बीच जीत के लिए कड़ी टक्कर हो रही है। इस अवॉर्ड शो में इस बार भारत से भी कई लोग सम्मिलित हुए हैं। एसएस राजामौली की फिल्म RRR को दो कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई है। पहली कैटेगरी नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और दो कैटगरी ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल कर लिया है। इस उपलब्धि से भारतीय सिनेमा ही नहीं बल्कि देश का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया है।
View this post on Instagram
एसएस राजामौली की फिल्म RRR में एक्टर राम चरण, एन० टी० रामा राव जूनियर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी नजर आए थे। फिल्म पिछले साल मार्च महीने में रिलीज हुई थी। एसएस राजामौली की ये फिल्म RRR 2022 के सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। 12 दिसंबर 2022 को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए फिल्म के नॉमिनेशन्स की घोषणा हुई थी। वहीं, अब फिल्म के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल कर लिया है।
View this post on Instagram
यहां देखें फिल्म RRR का गाना “नाटू नाटू”