नई दिल्ली। 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ महल में शादी करने के बाद कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा बैक-टू-बैक रिसेप्शन दे रहे हैं। कल देर शाम मुंबई में फिल्मी सितारों के लिए कियारा और सिड ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें फिल्मी जगत के कई जाने माने सितारे पहुंचे। रिसेप्शन पार्टी में काजोल-अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा खुराना,आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी समेत कई बड़ी हस्तियों को देखा गया। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा स्टार, क्या आउटफिट पहनकर पार्टी में पहुंचा।
जानें कौन-कौन पहुंचा रिसेप्शन पार्टी में…
रिसेप्शन पार्टी में अभिषेक बच्चन नज़र आएं,लेकिन वो अकेले ही पार्टी में पहुंचे थे। ऐश्वर्या राय बच्चन उनके साथ नहीं आई थी। इस मौके पर अभिषेक ब्लैक कोट-पैंट में दिखें। इसके अलावा पार्टी में करीना कपूर खान पति सैफ अली खान के साथ नहीं बल्कि फिल्म मेकर करण जौहर के साथ पहुंची। इस मौके पर करीना पिंक शिमरी साड़ी में बहुत खूबसूरत लगी, जबकि करण जौहर ब्लैक कोट-पैंट में दिखें।
पार्टी में विद्या बालन भी अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंची। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना था और उनके पति भी ब्लैक कोट-पैंट में दिखें। जबकि आलिया भट्ट अपनी सास नीतू कपूर के साथ पहुंची। आलिया ने इस मौके पर सिल्वर साड़ी पहनी और नीतू कपूर ने मेहरुन-ग्रीन कलर का सूट पहना।
बात अगर शाही जोड़े की करें तो कियारा- सिद्धार्थ और उनका पूरा परिवार एक ही तरह के ड्रेस कोर्ड में दिखा। कियारा व्हाइट और ब्लैक ड्रेस में हैवी ग्रीन ज्वेलरी के साथ दिखीं। जबकि सिद्धार्थ हाइनेक के साथ ब्लैक शिमर कोट में दिखें।