News Room Post

#PathaanMovie: ‘फिल्म देखना या नहीं देखना अब जनता का…’ पठान को लेकर बदले VHP-बजरंग दल के सुर, अब नहीं करेंगे विरोध

नई दिल्ली।शाहरुख खान की मचऑवेटिड फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और फिल्म के रिलीज में सिर्फ आज का समय बाकी है। कल सिनेमाघरों में फिल्म पूरी ताकत के साथ रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के समय से ही फिल्म विवादों में रही लेकिन अब फिल्म के लिए उठे विरोध के सुर खत्म होते जा रहे हैं क्योंकि  विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फिल्म का विरोध करने से इनकार कर दिया है। संगठन का कहना है कि अब फिल्म का विरोध नहीं किया जाएगा, क्योंकि उनके मन मुताबिक फिल्म में बदलाव किए गए है और उनसे बहुत खुश हैं।

अब नहीं होगा फिल्म का विरोध

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गुजरात में फिल्म पठान का विरोध करने से इनकार कर दिया है। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव किए और अब फिल्म देखना या नहीं देखना जनता के ऊपर निर्भर करता है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म से सभी आपत्तिजनक चीजों को हटा दिया गया है। हमारा संगठन ने मिलकर जो धर्म को बचाने का काम शुरू किया था, वो पूरा हुआ। हमें खुशी है कि सेंसर बोर्ड ने हमारी भावनाओं को समझा और फिल्म में बदलाव किए। अब फिल्म को देखना है या नहीं, ये जनता पर डिपेंड करता है लेकिन संगठन की तरफ से फिल्म का विरोध नहीं किया जाएगा।

एडवांस बुकिंग के मामले में आगे पठान

फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म आगे है। अभी तक फिल्म की 1,17000 से ज्यादा टिकट बिक चुकी है। बीते गुरुवार तक 1,17,000 टिकट बिक चुके हैं। टिकट का ये आंकड़ा नेशनल चैन में देखने को मिला है जिसमें पीवीआर सिनेमा में 51,000 टिकट, आईनोक्स-38,000 और सिनेपोलिस की 27,500 बिक चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है क्योंकि पूरे भारत में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

 

Exit mobile version