News Room Post

KBC 15: केबीसी 15 के पहले करोड़पति जसकरण से पूछा गया था 7 करोड़ के लिए ये सवाल, जानिए क्या है सही जवाब

नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन के एवरग्रीन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को जसकरण सिंह के रूप में अपना पहला करोड़पति मिल गया है। हालांकि, जसकरण 7 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए। पंजाब के रहने वाले 21 वर्षीय Jaskaran Singh ने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक करोड़ रूपये जीते और अपने गेम से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन तक को हैरान कर दिया। लेकिन वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने से चूक गए और उन्हें एक करोड़ से ही संतोष करना पड़ा।

जसकरण सिंह ने डबल टिप लाइफलाइन का इस्तेमाल कर एक करोड़ रुपये की राशि जीत ली। एक करोड़ की बड़ी रकम जीतने के बाद जसकरण भावुक हो गए और भावुक होकर उन्होंने महनायक अमिताभ बच्चन को गले लगा लिया। इसके बाद अमिताभ ने उनसे 7 करोड़ रूपये के लिए सवाल किया लेकिन इस सवाल का जवाब जसकरण नहीं जानते थे। लिहाजा उन्होंने गेम वहीं पर क्विट कर दिया।

गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में Jaskaran Singh से Amitabh Bachchan ने 7 करोड़ रुपयों के लिए जो सवाल पूछा था, वह था:

पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को एक हिरण के श्राप के कारण सौ वर्ष तक बाघ बनकर रहना पड़ा?

A)क्षेमधूर्ति
B) धर्मदत्त
C) मितध्वज
D) प्रभंजन

इसका सही जवाब है ऑप्शन (D) प्रभंजन लेकिन जसकरण प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे पाए

वहीं जसकरण से एक करोड़ रूपये के लिए जो प्रश्न पूछा गया था वो ये था:-

जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वाइसराय कौन थे?
A) लॉर्ड कर्जन
B) लॉर्ड हार्डिंज
C) लॉर्ड मिंटो
D) लार्ड रीडिंग

इसका सही जवाब B) लॉर्ड हार्डिंज था। इस सवाल का सही जवाब देने में जसकरण ने लाइफलाइन की हेल्प लेकर इस सवाल का सही जवाब दिया और एक करोड़ रूपये की इनाम राशि जीती जसकरण सिंह का सपना एक आईएएस ऑफिसर बनने का है और वो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। महानायक अमिताभ भी जसकरण से प्रभावित थे और तारीफ करते हुए कहा कि वह सिर्फ 21 साल के हैं, लेकिन अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यहां तक पहुंचे हैं।

Exit mobile version