नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन के एवरग्रीन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को जसकरण सिंह के रूप में अपना पहला करोड़पति मिल गया है। हालांकि, जसकरण 7 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए। पंजाब के रहने वाले 21 वर्षीय Jaskaran Singh ने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक करोड़ रूपये जीते और अपने गेम से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन तक को हैरान कर दिया। लेकिन वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने से चूक गए और उन्हें एक करोड़ से ही संतोष करना पड़ा।
Jaskaran Singh from Punjab has an opportunity to win 7 crores. Will he make cross the final hurdle?#KaunBanegaCrorepati streaming on Sony LIV. New Episodes – Mon – Fri, 9 PM#KBC2023 #KBC15 #KBCOnSonyLIV pic.twitter.com/Oz7DRGRlKP
— Sony LIV (@SonyLIV) September 5, 2023
जसकरण सिंह ने डबल टिप लाइफलाइन का इस्तेमाल कर एक करोड़ रुपये की राशि जीत ली। एक करोड़ की बड़ी रकम जीतने के बाद जसकरण भावुक हो गए और भावुक होकर उन्होंने महनायक अमिताभ बच्चन को गले लगा लिया। इसके बाद अमिताभ ने उनसे 7 करोड़ रूपये के लिए सवाल किया लेकिन इस सवाल का जवाब जसकरण नहीं जानते थे। लिहाजा उन्होंने गेम वहीं पर क्विट कर दिया।
Incredible News! Jaskaran Singh, a 21-year-old villager from Punjab, has just won ₹1 crore on #KaunBanegaCrorepati Season 15! Raised by a seasonal caterer father, this UPSC aspirant proves that with grit & determination, you can break barriers and make dreams come true! #KBC15 pic.twitter.com/Swazf7QIIh
— Harjinder Singh Kukreja (@SinghLions) September 1, 2023
गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में Jaskaran Singh से Amitabh Bachchan ने 7 करोड़ रुपयों के लिए जो सवाल पूछा था, वह था:
पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को एक हिरण के श्राप के कारण सौ वर्ष तक बाघ बनकर रहना पड़ा?
A)क्षेमधूर्ति
B) धर्मदत्त
C) मितध्वज
D) प्रभंजन
इसका सही जवाब है ऑप्शन (D) प्रभंजन लेकिन जसकरण प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे पाए
pic.twitter.com/92BVy70RtS
Jaskaran Singh native of Khalra village, Tarn Taran #Punjab has won Rs. 1 crore in the show #KaunBanegaCrorepati hosted by @SrBachchan
Jaskaran have been preparing for the #UPSC & was trying for the #KBC since last 4 year. Finally, he got selected & won 1…— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) September 2, 2023
वहीं जसकरण से एक करोड़ रूपये के लिए जो प्रश्न पूछा गया था वो ये था:-
जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वाइसराय कौन थे?
A) लॉर्ड कर्जन
B) लॉर्ड हार्डिंज
C) लॉर्ड मिंटो
D) लार्ड रीडिंग
इसका सही जवाब B) लॉर्ड हार्डिंज था। इस सवाल का सही जवाब देने में जसकरण ने लाइफलाइन की हेल्प लेकर इस सवाल का सही जवाब दिया और एक करोड़ रूपये की इनाम राशि जीती जसकरण सिंह का सपना एक आईएएस ऑफिसर बनने का है और वो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। महानायक अमिताभ भी जसकरण से प्रभावित थे और तारीफ करते हुए कहा कि वह सिर्फ 21 साल के हैं, लेकिन अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर यहां तक पहुंचे हैं।