News Room Post

सुशांत सुसाइड मामले में बिहार सरकार ने SC का दरवाजा खटखटाया, कहा- पुलिस जांच जारी रहने दिया जाए

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में बिहार सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। जहां राज्य सरकार ने कैविएट के साथ एक अर्जी भी दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि बिहार पुलिस द्वारा मामले की जांच को जारी रहने दिया जाए।

सरकार ने रिया चक्रवती की उस मांग का विरोध किया है, जिसमें रिया ने कहा है कि जब तक उसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित रहती है तब तक बिहार पुलिस को आगे की जांच से रोका जाए।

सुशांत मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे है जिससे रोज ये केस नई दिशा में मुड़ जाता है। अब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के परिवार पर संगीन आरोप लगाए हैं। केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में रिया ने ये आरोप लगाए हैं।

रिया का आरोप है कि पटना में एफआईआर दर्ज कराने में सुशांत के बहनोई एडीजी ओपी सिंह ने दबाव बनाया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ओपी सिंह और बहन मीतू ने रिया पर सवाल उठाने को कहा था।

रिया के मुताबिक, सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजा था कि 22 जुलाई को ओपी सिंह और सुशांत की बहन मीतू ने उन्हें फोन करके रिया और उसके ऊपर सुशांत की तरफ से किए गए खर्च को लेकर सवाल उठाने को कहा था। इसके अलावा आपको बता दें कि सुशांत के बैंक खातों की ईडी जांच कर रही हैं।

Exit mobile version