News Room Post

Badshah: रैपर बादशाह के खिलाफ BJP नेता पंडित ललित शर्मा ने दायर की शिकायत, इस मामले में बढ़ी है सिंगर की मुश्किलें

Badshah: हालांकि इस वक्त सिंगर की मुश्किलें बढ़ी हुई है। अपने एक गाने को लेकर पंजाबी सिंगर बादशाह के खिलाफ शिकायती पत्र दायर हुआ है। ये पत्र भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा द्वारा दायर किया गया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर किस मामले में एक्टर इस वक्त परेशानी में हैं...

Badshah

नई दिल्ली। सिंगर और रैपर बादशाह काफी फेमस है। बादशाह के गानों को पार्टियों और शादियों की जान कहा जाता है। अपने गानों से लोगों के दिलों में बसने वाले बादशाह के चाहने वालों की संख्या भी करोड़ों में है। यही वजह है कि इस तगड़ी फैन फॉलोइंग के चलते जब भी उनका कोई नया गाना रिलीज होता है तो वो सोशल मीडिया में छा जाता है। हालांकि इस वक्त सिंगर की मुश्किलें बढ़ी हुई है। अपने एक गाने को लेकर पंजाबी सिंगर बादशाह के खिलाफ शिकायती पत्र दायर हुआ है। ये पत्र भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा द्वारा दायर किया गया है। चलिए आपको बताते हैं आखिर किस मामले में एक्टर इस वक्त परेशानी में हैं…

ये है पूरा मामला 

हाल ही में सिंगर का एक गाना रिलीज हुआ था। ‘सनक’ नाम के इस गाने में बादशाह अपने रैप से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस गाने में कई जगहों पर आपत्तिजनक बातें कहीं गई हैं। वहीं, कुछ जगहों पर हिन्दुओं के भगवान भोलेनाथ का भी जिक्र किया गया है। अब इसी गाने को लेकर सिंगर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फेमस रैपर बादशाह के खिलाफ भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने गाजियाबाद से लोनी क्षेत्र थाना ट्रोनिका सिटी में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा नेता ने की है ये मांग

रैपर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने मांग की है कि रैपर बादशाह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। भाजपा नेता ने मांग करते हुए कहा कि बादशाह के अब तक गाए गानों को बैन करना चाहिए और जो गाने अब वो गाएंगे वो भी बैन किए जाए।

महाकालेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने भी जताई नाराजगी

भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के एक वरिष्ठ पुजारी द्वारा भी गाने में अश्लील शब्दों के साथ देवों के देव महादेव (भोलेनाथ) का नाम शामिल करने पर नाराजगी जाहिर की है। पुजारी ने गाने से भोलेनाथ का नाम हटाना और इस काम के लिए माफी मांगने के लिए कहा है। हिंदू संगठनों संगठनों के अलावा महाकाल सेना और पुजारी महासंघ द्वारा भी इस गाने को लेकर आपत्ति जताई गई है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा बादशाह का ये गाना

एक महीने पहले रिलीज हुए सिंगर बादशाह के गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 2 मिनट 15 सेकंड के इस गाने ‘सनक’ को यूट्यूब पर लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। अब तक गाने को यूट्यूब पर 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोग सिंगर के इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं। खैर अब देखना होगा कि सिंगर के लिए ये गाना और क्या मुसीबतें लेकर आता है…

Exit mobile version