News Room Post

Jackie Shroff Filed Application : बालीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली। बालीवुड के जग्गू दादा कहे जाने वाले अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जैकी श्रॉफ की ओर से यह अर्जी उन लोगों के खिलाफ दायर की गई है जो बिना अनुमति उनकी तस्वीरों, नाम फोटो और आवाज का इस्तेमाल कर अपना फायदा सीधा कर रहे हैं।

जैकी के वकील ने बताया कि उनकी तस्वीरों का उपयोग करके सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मीम्स बनाए गए हैं वहीं कुछ मामलों में, उनके व्यक्तित्व का उपयोग करके अश्लील सामग्री बनाई जा रही है। कोर्ट ने इस याचिका पर समन जारी किया। अब इस मामले में कल यानी बुधवार को फिर सुनवाई होगी। इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर साल 2022 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने बिना इजाजत के उनकी तस्वीर, नाम, आवाज का इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित रखने का अंतरिम आदेश जारी किया था।

ऐसा ही कुछ अभिनेता अनिल कपूर भी कर चुके हैं। उन्होंने भी दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने अनिल उनको भी पर्सनैलिटी राइट्स दिया था। आपको बता दें कि कई मामलों में ऐसा देखने को मिलता है कि छोटी-छोटी कंपनियां अपने प्रचार और प्रोडक्ट की बिक्री के लिए बालीवुड अभिनेताओं की फोटो और आवाज वो भी बिना उनकी मर्जी के यूज करते हैं। इससे लोगों के बीच भ्रामक जानकारी पहुंचती है। लोगों को लगता है कि सच में संबंधित प्रोडक्ट का प्रचार इस अभिनेता या अभिनेत्री के द्वारा किया गया है। इसी बात से बचने के लिए सेलिब्रिटी अपने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर सजग हो रहे हैं और कोर्ट के जरिए इन मामलों का समाधान खोज रहे हैं।

Exit mobile version