News Room Post

किसानों के समर्थन में आए बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Agriculture laws) को लेकर देश में 16वें दिन भी किसानों का आंदोलन (Farmer Protest) जारी है। ऐसे में सेलेब्स भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र देओल (Dharmendra Deol) ने भी किसानों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर किसानों के प्रति अपना समर्थन दिखाया है। उन्होंने सरकार से भी समाधान निकालने को कहा है।

उन्होंने लिखा, ”मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए।”

इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। हालांकि, यह ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया गया था, जिसको लेकर धर्मेंद्र ट्रोल हुए थे। उन्होंने लिखा था, ”सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की समस्या का कोई हल जल्दी निकाल लें, दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, दर्द होता है ये देखकर।”

उनका ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था, लेकिन इस ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया था। धर्मेंद्र का ऐसे अचानक ट्वीट डिलीट करना कई लोगों को हैरान कर गया। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे।

धर्मेंद्र से पहले कई सितारें भी किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। जिसमें परमिश वर्मा, हिमांशी खुराना, सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख,जसबीर जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारें शामिल हैं। वहीं,बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है। बता दें कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह ने तो किसानों को 1 करोड़ रुपये दान भी किए है।

Exit mobile version