News Room Post

HBD Imran Khan: बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इमरान खान का 40वां जन्मदिन आज, फिल्म तू जाने ना से बॉलीवुड में की शुरुआत

HBD Imran Khan: इनके पिता का नाम अनिल पाल और माता का नाम नुजहत खान हैं। इनरान खान बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे हैं। बरहाल एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन इनके लुक की लकड़िया अभी भी दिवानी हैं। एक्टर के जन्मदिन पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं-

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इमरान खान भले ही इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन कुछ ही फिल्में करके इन्होंने दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाई हैं। एक्टर का जन्म 13 जनवरी 1983 को हुआ था। अभिनेता आज अपना 40वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इनके पिता का नाम अनिल पाल और माता का नाम नुजहत खान हैं। इनरान खान बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे हैं। बरहाल एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन इनके लुक की लकड़िया अभी भी दिवानी हैं। एक्टर के जन्मदिन पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं-

पर्सनल लाइफ नहीं हैं ठीक

एक्टर ने साल 2008 में फिल्म तू जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में दर्शकों ने इन्हें खूब प्यार दिया था। इमरान खान ने अंवतिका से साल 2011 में शादी की थी जिसके बाद साल 2014 में दोनों की एक बेटी हुई थी। हालांकि, दोनों अब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं कई लोगों का ऐसा मानना हैं कि इमरान अपने पर्सनल लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा हैं जिस कारण इन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना रखी हैं। इमरान के फैंस इन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं अब तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि फैंस की यह इच्छा कब पूरी होगी।

एक्टर का वर्कफ्रंट

वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने बतौर चाइल आर्टिस्ट काम करना शुरु कर दिया था, इन्होंने आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक, और जो जीता वहीं सिकंदर में एक्टिंग की हैं। वहीं इसके अलावा फिल्म तू जाने ना, लक, आई हेट लव स्टोरीज, डेल्ही बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी शानदार फिल्में की हैं।

Exit mobile version