News Room Post

BOX OFFICE COLLECTION DAY 1: कौन सी फिल्म रही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आगे, राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट और राष्ट्र कवच ओम

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज़ हुईं जिनमें से एक थी राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट और दूसरी थी राष्ट्र कवच ओम। राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट पूरी तरह से आर माधवन के कंधे पर थी और राष्ट्र कवच ओम आदित्य रॉय कपूर, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा और संजना सांघी के कंधे पर थी। दोनों ही फिल्म के अपने अपने फैंस थे और फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। जहाँ राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट एक ऐसे साइंटिस्ट की कहानी है जिसने इसरो में रहकर के नए नए खोज किये और उसके बाद उसे झूठे आरोपों के कारण सज़ा काटनी पड़ी। वहीँ राष्ट्र कवच ओम एक ऐसे आर्मी सिपाही की कहानी है जो एक ख़ास मिशन को पूरा करने के लिए भेजा जाता है। दोनों ही कहानी देशभक्ति से जुडी हुई हैं, पर ये देशभक्ति से जुडी कहानी बॉक्स ऑफिस पर कितना सफल हुईं चलिए जानते हैं।

राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट जिसमे आर माधवन हैं और उन्होंने नाम्बी नारायणन का किरदार निभाया है और बखूबी निभाया है इसके अलावा उन्होंने ही इस फिल्म का राइटिंग भी किया है और डायरेक्शन भी किया है। आपको बता दें फिल्म की कहानी और एक्टिंग परफॉरमेंस इतनी खूबसूरत है कि फिल्म को बार बार देखने का मन करता है। पर फिल्म से थोड़ी चूक जाती है, डायरेक्शन में। क्योंकि आर माधवन प्रोफेसनल डायरेक्टर नहीं हैं। फिर भी फिल्म ने अपनी राइटिंग और एक्टिंग की वजह से सबको रोने पर मजबूर कर दिया है और इस वजह से जो भी व्यक्ति फिल्म को देख रहा है वो इसकी तारीफ कर रहा है। लेकिन इतनी अच्छी फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म का कलेक्शन उतना ख़ास नहीं है और फिल्म ने मात्र 75 लाख का बिज़नेस अपने पहले दिन में किया है।

राष्ट्र कवच ओम

फिल्म राष्ट्र कवच ओम जिसमें कई बेहतरीन कलाकार ने काम किया है और फिल्म को डायरेक्ट कपिल वर्मा ने किया है। यह फिल्म, कहानी लेवल पर उतना ख़ास नहीं है लेकिन इसके एक्शन आपको सीट पर बैठाये रखते हैं और आप एंटरटेन होते रहते हैं। इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन थिएटर में खूब देखा जा रहा है और फिल्म ने अपने पहले दिन में 1. 50 करोड़ रुपये के आस पास का बिज़नेस किया है जो कि इस फिल्म के लिए एक डिसेंट बिज़नेस है। .

दोनों ही फिल्म के अपने अपने दर्शक हैं और दोनों ही फिल्म की तारीफ की जा रही है लेकिन एक बात साफ़ है जहाँ राकेट्री : द नाम्बी इफ़ेक्ट आपको रुलाकर जाती है आपको सोचने पर मजबूर कर देती है, वहीं राष्ट्र कवच ओम में कहानी के नाम पर ऐसा कुछ भी नहीं है। अब आने वाले समय में देखते हैं कि दोनों ही फिल्म, कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती है। एक बात और, फिल्म राकेट्री :द नाम्बी इफ़ेक्ट अच्छा बिज़नेस कर सकती थी लेकिन उसके प्रमोशन में रही कमियों के कारण आज वो इस नम्बर पर है।

 

Exit mobile version