News Room Post

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र फिल्म का बहिष्कार और तेज़, अब “ऋषि कपूर का दाऊद इब्राहिम के प्रति प्रेम” का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। लेकिन कोई न कोई उससे जुड़ी खबर सुनने को रोज मिल जाती है। ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुख्य किरदार के रूप में दिखने वाले हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) डायरेक्ट कर रहे हैं। लगातार फिल्म से जुड़े हुई कोई न कोई वीडियो सामने आ ही जाते हैं। अभी हाल ही में हमने आपको बताया रणबीर कपूर के एक वीडियो के बारे में बताया था जहां रणबीर ने कहा था कि उन्हें बीफ खाना बहुत पसंद है। इसी कारण से कल रणबीर कपूर को उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी जाने को नहीं मिला। जबकि रणबीर कपूर, कल पूरी तैयारी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में, महाकाल के दर्शन करने के लिए गए थे। जिसके जरिए वहां उनके फिल्म का प्रमोशन भी होना था। लेकिन लोगों ने उन्हें मंदिर परिसर के अंदर जाने नहीं दिया। अब रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में क्या है यहां हम आपको वही बताते हैं।


आपको बता दें पहले तो ऋषि कपूर का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है। “जहां वो कहते हैं कि वो बीफ खाने वाले हिन्दू हैं और क्या वो भगवान से कम डरते हैं जितना एक न खाने वाला डरता है। “ जब से ये ट्वीट वायरल हो रहा है लोगों का कहना है कि जब ऋषि कपूर के ऐसे ऐसे वक्तव्य थे तब तो फिर रणबीर कपूर जो उनके बेटे हैं, उनके क्यों नहीं होंगे। हालांकि ऋषि कपूर को कोई अब कुछ कह नहीं सकता क्योंकि वो आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन ऋषि कपूर का ऐसा ट्वीट वायरल होना उनकी सोच को दुनिया के सामने लाकर रख रहा है, और ऐसे बयान अब रणबीर कपूर और उनकी फिल्म के लिए मुश्किलें भी खड़े कर रहे हैं।

इसके अलावा ऋषि कपूर का एक वीडियो भी है जहां उन्होंने दाऊद इब्राहिम से मिलने पर ख़ुशी भी जाहिर की है। दाऊद इब्राहिम वो शख्स है जिसके ऊपर न जाने कितने मुकदमें चल रहे हैं लेकिन दाऊद इब्राहिम से मिलने पर ऋषि कपूर को ख़ुशी महसूस हो रही है। वो वीडियो में जिक्र करते हुए दाऊद इब्राहिम की क्रिमिनल प्रवृत्ति को भी टाल देते हैं। वीडियो में इंटव्यू देते हुए पत्रकार राजदीप सरदेसाई सवाल पूछते हैं, कि आप 1988 में दाऊद इब्राहिम से मिले जहां आपने ख़ुशी से उनसे चाय पर मिलने का आमंत्रण स्वीकार किया, क्या आपको इसका कोई पछतावा है ? जिसपर ऋषि कपूर कहते हैं –

“हां मैंने उनसे ख़ुशी-ख़ुशी मिलना स्वीकार किया, और मुझे पछतावा, कोई पछतावा नहीं है। मैं उस समय दुबई में फ्लाइट से उतरा वहां मेरे साथ पंचम दा और आशा भोषले भी थी। उस समय भारत में मोबाइल नहीं हुआ करते थे। दुबई में किसी ने मुझसे कहा -भाई आपसे बात करना चाहते हैं. मैं उस समय समझ नहीं पाया, कौन भाई। लेकिन जब मैंने उनसे (Daud Ibrahim) बात किया तो उन्होंने मुझे चाय पर बुलाया। जब मैं चाय पर उनके घर गया तो मुझे बिल्कुल भी, कुछ गलत नहीं लगा “

जब राजदीप ने उनसे प्रश्न किया कि 1988 में दाऊद इब्राहिम तो क्रिमिनल था। जिस पर जवाब में ऋषि कपूर ने कहा इससे क्या होता है मैं ऐसे तमाम क्रिमिनल से अपनी जिंदगी में मिल चुका हूं। मैं भी क्रिमिनल हो सकता हूं। हां ये बात और है कि मैंने सीरियस क्राइम नहीं किया है। लेकिन मैं उनसे सिर्फ मिलने गया था क्योंकि मैं एक कलाकार हूं और मुझे लगा था कि मैं उनके किरदार से काफी कुछ सीख सकता हूं और कभी अगर मुझे उनके किरदार को या ऐसा कुछ निभाना पड़े तो मैं निभा सकता हूं और आगे चलकर मैंने उनके किरदार को डीडे फिल्म में निभाया भी है। डीडे फिल्म में मैंने उनके किरदार को निभाया है। मैं उस किरदार को निभाने के लिए दाऊद इब्राहम से प्रेरित हुआ था।

ये वीडियो जिस समय का है तब भी ऋषि कपूर पर सवाल उठे थे और एक बार फिर रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होने को है तब भी उनकी फिल्म में यही वीडियो दर्शकों को याद आ रहा है। इन वीडियो के बाद दर्शक रणबीर कपूर की फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। क्योंकि दर्शकों का मानना है की ऋषि कपूर, दाऊद इब्राहिम से मिलने के बाद खुश थे और उन्होंने उनसे प्रेरित होकर किरदार निभाए हैं तो ऐसे शख्स की फिल्म देखने के लिए वो नहीं जाएंगे। जिन्होंने दाऊद से प्रेरणा ली हो और उसका किरदार निभाया हो।

Exit mobile version