News Room Post

सुशांत सिंह के घर पहुंची सीबीआई और मुंबई पुलिस, आगे की जांच शुरू

cbi at sushant house

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को अपनी जांच शुरू कर दी है। शनिवार को सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani), दीपेश (Deepesh) और नीरज (Neeraj) को साथ लेकर आई है। मौके के वक्त सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज वहां मौजूद थे। बता दें कि कल सीबीआई ने नीरज से पूछताछ की थी। फॉरेंसिक टीम भी सीबीआई के साथ में है। चार से पांच घंटे तक पड़ताल चल सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत केस जांच करने के लिए सीबीआई की टीम अभिनेता के घर पहुंच गई है। सुशांत की मौत के सिलसिले में सीबीआई की टीम सीन ऑफ क्राइम रिक्रिएट करने वाली है। इस काम को अंजाम देने के लिए सीबीआई की टीम सभी साजो सामान लेकर पहुंची है। इस दौरान सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस को बाहर खड़े रहने को कहा है।

सुशांत सिंह राजपूत केस जांच करने के लिए सीबीआई की टीम के बाद मुंबई पुलिस भी अभिनेता के घर पहुंच गई है।

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह ने इस मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच सही दिशा में जा रही है और जांच की गति को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version