News Room Post

सुशांत केस में अदालत के आदेश के बाद एक्शन में सीबीआई, मुंबई पुलिस से साधा संपर्क

sushant FI

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई (CBI) के हाथों में है। वहीं सीबीआई मुख्यालय में सीबीआई एसआईटी की बैठक जारी है। इस बीच अब सीबीआई डीआईजी सुवेज हक (DIG Suvez Haq) को सीबीआई और मुंबई पुलिस के बीच नोडल अधिकारी (Nodal officer) के रूप में नियुक्त किया गया है।

वहीं सूत्रों का कहना है कि जांच का एक हिस्सा लगभग पूरा हो गया है। सीबीआई की ओर से कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इनमें सुशांत के फाइनेंस से जुड़े स्टेटमेंट भी शामिल हैं। इसके अलावा सीबीआई ने मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आरोपों के संबंध में भी बयान दर्ज किए हैं।

इसके अलावा सीबीआई एसआईटी की मदद के लिए फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों और विश्लेषकों की एक टीम बनाई गई है। साथ ही सीबीआई ने केस के संबंध में मुंबई पुलिस के साथ औपचारिक संपर्क भी स्थापित किया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत केस की जांच पूरे तरीके से सीबीआई करेगी। इसके अलावा सीबीआई की एक अहम बैठक हुई है। जिसमें सुशांत केस को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर रणनीति को लेकर चर्चा की गई है।

मुंबई जाने वाली टीम की अगुवाई सीबीआई की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूपुर प्रसाद करेंगी। कोविड-19 से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट के साथ वे मुंबई पहुंचेंगे जिसके चलते हफ्ते भर पहले बिहार पुलिस की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सूत्र ने यह भी कहा कि सीबीआई की टीम द्वारा मुंबई पुलिस से सारे दस्तावेजों का संग्रह किया जाएगा और वे जांच अधिकारी से भी मिलेंगे जिन्होंने सुशांत मामले को संभाला था।

Exit mobile version