News Room Post

SC के फैसले के बाद सुशांत मामले में सीबीआई की एसआईटी टीम आज जाएगी मुंबई!

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह केस (Sushant Singh case) में सीबीआई (CBI) की एसआईटी टीम (SIT) आज मुंबई (Mumbai) पहुंचेगी। सीबीआई की एसआईटी टीम से कोऑर्डिनेशन के लिए मुंबई पुलिस ने डीसीपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम सात दिन के लिए वहां जांच करेगी फिर दूसरी टीम आएगी, यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है।

एसआईटी का गठन

बता दें कि सीबीआई ने पहले ही एसआईटी का गठन कर दिया था। इसे लेकर सीबीआई बुधवार को मुख्यालय में बैठक की गई और रणनीति पर चर्चा की गई कि इस केस को कैसे हैंडल किया जाएगा। बैठक में सीबीआई के कानूनी अधिकारी भी शामिल हुए थे। सीबीआई अभी मुंबई पुलिस के रुख पर नजर रख रही है।

जिसके बाद सीबीआई की एसआईटी की टीम आज मुंबई जाएगी। मुंबई पहुंचने के बाद यह टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी और रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ करेगी। क्राइम सीन पर एसआईटी की टीम के साथ फॉरेंसिक की टीम भी जाएगी।

एजेंसी के अधिकारी बांद्रा में स्थित सुशांत के घर पर भी जा सकते हैं जहां 14 जून को वह मृत पाए गए थे और साथ ही टीम द्वारा उन पांच लोगों को भी बुलाए जाने की संभावना है जो मौत के बाद वहां पहुंचे हुए थे। अधिक जानकारी जुटाने के लिए टीम की सुशांत की बहन मीतू सिंह से भी मिलने की संभावना है। सीबीआई ने 7 अगस्त को बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी की जांच के लिए सिफारिश किए जाने के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर 34 वर्षीय अभिनेता की मौत की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली थी।

25 जुलाई को बिहार पुलिस के पास सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और फ्लैट मेट सैमुअल मिरांडा सहित कई अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।सीबीआई ने सुशांत के पिता और उनकी बड़ी बहन रानी सिंह का बयान भी दर्ज किया है। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, बयान में उनके परिवार का यही कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

Exit mobile version