News Room Post

Comedian In Coma: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बारे में आया ताजा अपडेट, कोमा में जाने की खबर

raju

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ के बारे में ताजा अपडेट मिला है। हिंदी अखबार ‘दैनिक जागरण’ ने दिल्ली एम्स के सूत्रों के हवाले से बताया है कि राजू श्रीवास्तव कोमा में चले गए हैं। इससे पहले मंगलवार को खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव की हालत पहले से बेहतर है। राजू का इलाज एम्स के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीतीश नायक के नेतृत्व में टीम कर रही है। राजू श्रीवास्तव बीते 10 अगस्त को जिम में कसरत करते वक्त गिर गए थे। उसके बाद से ही वो बेहोश हैं। राजू को तुरंत एम्स में दाखिल कराया गया था। वहां इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ है।

दैनिक जागरण के मुताबिक एम्स के डॉक्टरों को अंदेशा है कि गिर जाने की वजह से राजू के दिमाग की नस दब गई। इसी वजह से वो बेहोश हो गए। राजू को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें जिम से ही तुरंत एम्स लाया गया। राजू को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी दबी हुई नस को ठीक करने के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं, लेकिन हालात बीच-बीच में ठीक होने के बाद भी राजू की तबीयत एक बार फिर गड़बड़ हो रही है। अब कोमा में जाने की खबर काफी गंभीर है।

राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर की थी। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया। अमिताभ बच्चन ने उनके घरवालों की गुहार पर राजू के लिए एक मैसेज भी रिकॉर्ड करके बीते दिनों भेजा था। घरवालों को लग रहा था कि शायद सीनियर बच्चन की आवाज से राजू के हेल्थ पर अच्छा असर पड़े, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब राजू श्रीवास्तव कोमा में चले गए हैं, तो डॉक्टरों के मुताबिक उनका दिमाग भी काम नहीं कर रहा है। ऐसे में कॉमेडियन की हालत अब और खराब मानी जा सकती है। हालांकि, तमाम केस पहले ऐसे हुए हैं जब कई साल तक कोमा में रहने के बावजूद लोग ठीक होकर सामान्य जिंदगी बिताते रहे। ऐसे में उम्मीद अभी बाकी है।

Exit mobile version