नई दिल्ली। बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में एक नया मोड़ तब आया जब अरबपति कारोबारी विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का आरोप लगाया। कौशिक की दिल्ली में हो रही होली पार्टी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी। सतीश कोशिक के दोस्त विकास मालू संदेह के घेरे में हैं। विकास मालू की पार्टी में शामिल होने सतीश कौशिक गए दिल्ली आए थे। इस बीच विकास मालू की पत्नी बड़ा दावा कर दिया है।
Satish Kaushik Death : दुबई की पार्टी में आया था दाऊद इब्राहिम का बेटा, विकास मालू की पत्नी का सनसनीखेज दावा
Satish Kaushik Death : विकास मालू की पत्नी के लगाए गए आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस इन्वेस्टिगेशन में जुटी है। गौरतलब है कि विकास मालू की पत्नी ने उनपर रेप का आरोप भी लगाया था। इस केस के बाद से वह दुबई में ही रहता है। वहीं अपने खिलाफ लगे आरोपों को लेकर विकास मालू ने इंस्टाग्राम पर सफाई दी है।
