News Room Post

नेटफ्लिक्स की इस इंडियन वेब सीरीज ने जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड

delhi crime2

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 48 सालों में पहली बार एमी अवार्ड्स (Emmy Awards 2020) वर्चुअल तरीके से आयोजित किए गए। इसके बाद वेबसाइट पर विजेताओं की सूची डाली गई। इसमें भारत के लिए गर्व की बात ये है कि निर्भया कांड पर बनी बेव सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi crime) ने इसमें ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ (Best Drama Series) का खिताब अपने नाम किया है।

‘दिल्ली क्राइम’ नेटफ्लिक्स पर 22 March 2019 को रिलीज हुई थी। इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तयलांग और अभिलाषा सिंह आदि ने काम किया है। ये निर्भया कांड पर आधारित है।

इसके बाद ही सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह वायरल हो गई। यूर्जस इस पर अपनी कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये भारतीयों के लिए गर्व का मौका है। वहीं कुछ ने इस वेब सीरिज की जमकर तारिफ की है और इसे इतना बड़ा खिताब जीतने लायक बताया है।

इसके अलावा इस ‘दिल्ली क्राइम’ को एमी अवार्ड्स मिलने के बाद इसमें अहम रोल निभा रहीं एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने साथी कलाकरों को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि उनकों यकीन नहीं हो रहा कि उनकी वेब सीरीज ने ये अवार्ड जीत लिया है।

Exit mobile version