News Room Post

Dhindhora Baje Re: रिलीज के लिए तैयार है ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का चौथा गाना ढिंढोरा बाजे रे, कल इतने बजे होगा आउट

नई दिल्ली। करण जौहर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।खास बात ये है कि 28 जुलाई को ही सिनेमा में करण जौहर के 25 साल पूरे होने वाले हैं। फिल्म के तीन गाने अभी तक रिलीज हो चुके हैं और अब फिल्म से चौथा गाना भी रिलीज होने वाला है। सॉन्ग ढिंढोरा बाजे रे का एक टीजर सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फुल ऑन एनर्जी के साथ डांस करते दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि गाना कब रिलीज होने वाला है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सॉन्ग ढिंढोरा बाजे रे का टीजर रिलीज किया है। जिसमें रणवीर और आलिया लाल लिबास पहने डांस कर रहे हैं। मौका भी दुर्गा पूजा है..और दोनों ही स्टार्स के भीतर गजब की एनर्जी देखने को मिल रही हैं। गाने को शेयर कर लिखा- दो दिल जो एक होकर धड़कते #ढिंढोरा बाजे रे की लय पर धड़कने के लिए तैयार हैं।Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani जोकि करण जौहर की 25वीं वर्षगांठ पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का चौथा गाना कल यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा।


रिलीज हो चुके हैं अब तक तीन गाने

इससे पहले फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें पहला रोमांटिक गाना तुम क्या मिले, दूसरा डांसिंग एंथम झुमका और तीसरा कमलिया वे था। अब फैंस चौथे गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि ढिंढोरा बाजे रे सॉन्ग फिल्म का सबसे जरूरी गाना है क्योंकि इसी गाने के बाद रॉकी और रानी की जिंदगी नए मोड़ से गुजरेगी। टीजर और ट्रेलर में दिखाया गया है कि इसी गाने के बाद दोनों की राहें अलग हो जाती है और दोनों पारिवारिक विवाद का शिकार हो जाते हैं। हालांकि फिल्म की असल कहानी क्या होगी, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

Exit mobile version