News Room Post

Dinesh Laal Yadav vs Dharmendra Yadav UP Exit Poll: आजमगढ़ में बिगड़ सकता है BJP के निरहुआ का खेल!, सपा के धर्मेंद्र दे रहे कांटे की टक्कर

नई दिल्ली। देशभर में सात चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। एक तरफ बीजेपी का दावा है कि वो 400 पार सीटें लेकर आने वाली है, वही एग्जिट पोल के नतीजे इसके कुछ आस-पास ही है। हर एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश की कुछ सीटें ऐसी है,जहां बीजेपी की हार की संभावना बनी हुई है या तो वहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ सीट की जहां से बीजेपी से निरहुआ और सपा से धर्मेंद्र यादव खड़े हैं, तो चलिए जानते हैं कि वहां का नजारा कैसा है।


आजमगढ़ में कांटे की टक्कर

स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स ने सीट के हिसाब से एग्जिट पोल जारी किया है और दावा किया है कि वहां पर सर्वे में 20 लाख से ज्यादा वोटरों की राय ली गई है। एग्जिट पोल में आजमगढ़ सीट पर कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है और माना जा रहा है कि इस बार धर्मेंद्र यादव के जीतने के चांसेस ज्यादा हैं। भले ही पिछली बार लोकसभा चुनावों में धर्मेंद्र को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार माना जा रहा है कि यादव और मुस्लिम का झुकाव सपा की तरफ है। खैर ये तो सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं, बाकी 4 जून को सब कुछ साफ हो जाएगा।

 

यूपी में बढ़त के साथ भाजपा

बात अगर पूरे यूपी के एग्जिट पोल की करें तो हर एग्जिट पोल में भाजपा को इस बार बढ़त के साथ सीटें मिली हैं।आजतक माय एक्सिस INDIA के मुताबिक यूपी में बीजेपी के खाते में 67-72 आ सकती है,जबकि गठबंधन को 8-12 सीटें मिल सकती हैं।सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 62-66 सीट और गठबंधन को 15-17 सीट मिल सकती हैं। न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी यानी एनडीए को 67-70 सीट मिल  सकती हैं, जबकि गठबंधन को कुल 13-15 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Exit mobile version