नई दिल्ली। देशभर में सात चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। एक तरफ बीजेपी का दावा है कि वो 400 पार सीटें लेकर आने वाली है, वही एग्जिट पोल के नतीजे इसके कुछ आस-पास ही है। हर एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश की कुछ सीटें ऐसी है,जहां बीजेपी की हार की संभावना बनी हुई है या तो वहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। हम बात कर रहे हैं आजमगढ़ सीट की जहां से बीजेपी से निरहुआ और सपा से धर्मेंद्र यादव खड़े हैं, तो चलिए जानते हैं कि वहां का नजारा कैसा है।
View this post on Instagram
आजमगढ़ में कांटे की टक्कर
स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स ने सीट के हिसाब से एग्जिट पोल जारी किया है और दावा किया है कि वहां पर सर्वे में 20 लाख से ज्यादा वोटरों की राय ली गई है। एग्जिट पोल में आजमगढ़ सीट पर कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है और माना जा रहा है कि इस बार धर्मेंद्र यादव के जीतने के चांसेस ज्यादा हैं। भले ही पिछली बार लोकसभा चुनावों में धर्मेंद्र को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार माना जा रहा है कि यादव और मुस्लिम का झुकाव सपा की तरफ है। खैर ये तो सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं, बाकी 4 जून को सब कुछ साफ हो जाएगा।
View this post on Instagram
यूपी में बढ़त के साथ भाजपा
बात अगर पूरे यूपी के एग्जिट पोल की करें तो हर एग्जिट पोल में भाजपा को इस बार बढ़त के साथ सीटें मिली हैं।आजतक माय एक्सिस INDIA के मुताबिक यूपी में बीजेपी के खाते में 67-72 आ सकती है,जबकि गठबंधन को 8-12 सीटें मिल सकती हैं।सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 62-66 सीट और गठबंधन को 15-17 सीट मिल सकती हैं। न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी यानी एनडीए को 67-70 सीट मिल सकती हैं, जबकि गठबंधन को कुल 13-15 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।