News Room Post

Radikaa Sarathkumar: याद है आपको टेढ़ी चोटी वाली चंदो! अब चुनावी मैदान में आजमाएंगी एक्ट्रेस अपना नसीब

नई दिल्ली। बालों में तेल, टेढ़ी चोटी, बड़ी बिंदी और बेवकूफाना हरकतों के साथ ”भला है बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है” गाना गाती हुई लड़की चंदो तो आपको याद ही होगी। जी हां, साल 1986 में आई फिल्म ”नसीब अपना अपना” में ऋषि कपूर और फराह नाज के साथ फिल्म में चंदो का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस राधिका शरथकुमार ने इस फिल्म के जरिए घर-घर में लोकप्रियता बटोरी थी। बता दें कि, राधिका साउथ इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा हैं और अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ”नसीब अपना अपना” की चंदो इस लोकसभा इलेक्शन में चुनावी मैदान में अपना नसीब आजमाने उतर चुकी हैं। राधिका तमिनाडु के विरुधुनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

यहां से लड़ेंगी चुनाव

राधिका शरथकुमार तमिलनाडु के विरुधुनगर से लोकसभा 2024 के चुनवों में बीजेपी की प्रत्याशी हैं। जी हां, उन्हें बीजपी ने लोकसभा का टिकट दिया है। एक्ट्रेस ने अपना चुनावी हलफनामा भी दायर कर दिया है।

करोड़ों की है संपत्ति

अपने चुनावी हलफनामें में राधिका ने अपनी संपत्ति का कुल ब्यौरा भी पेश कर दिया है, जिसके मुताबिक राधिका कुल 53.45 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी किस्मत आजमाने के लिए सोमवार को राधिका अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं। राधिका के पास 27,05,34,014 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 33.01 लाख रुपये नकद, 750 ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी के गहने शामिल है। जबकि राधिका के पास कुल 26,40,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है। एक्ट्रेस के हलफनामे के मुताबिक उनपर 14.79 करोड़ रुपये की देनदारी भी है।


बता दें कि साउथ एक्टर और राजनेता सरथ कुमार की पत्नी एक्ट्रेस राधिका सरथ कुमार इस लोकसभा चुनाव से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फ़िलहाल राधिका रादान मीडिया वर्क्स इंडिया लिमिटेड की डायरेक्टर हैं।

Exit mobile version