नई दिल्ली। बालों में तेल, टेढ़ी चोटी, बड़ी बिंदी और बेवकूफाना हरकतों के साथ ”भला है बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है” गाना गाती हुई लड़की चंदो तो आपको याद ही होगी। जी हां, साल 1986 में आई फिल्म ”नसीब अपना अपना” में ऋषि कपूर और फराह नाज के साथ फिल्म में चंदो का किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस राधिका शरथकुमार ने इस फिल्म के जरिए घर-घर में लोकप्रियता बटोरी थी। बता दें कि, राधिका साउथ इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा हैं और अब उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ”नसीब अपना अपना” की चंदो इस लोकसभा इलेक्शन में चुनावी मैदान में अपना नसीब आजमाने उतर चुकी हैं। राधिका तमिनाडु के विरुधुनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
View this post on Instagram
यहां से लड़ेंगी चुनाव
राधिका शरथकुमार तमिलनाडु के विरुधुनगर से लोकसभा 2024 के चुनवों में बीजेपी की प्रत्याशी हैं। जी हां, उन्हें बीजपी ने लोकसभा का टिकट दिया है। एक्ट्रेस ने अपना चुनावी हलफनामा भी दायर कर दिया है।
View this post on Instagram
करोड़ों की है संपत्ति
अपने चुनावी हलफनामें में राधिका ने अपनी संपत्ति का कुल ब्यौरा भी पेश कर दिया है, जिसके मुताबिक राधिका कुल 53.45 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। दक्षिणी लोकसभा क्षेत्र से अपनी चुनावी किस्मत आजमाने के लिए सोमवार को राधिका अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं। राधिका के पास 27,05,34,014 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 33.01 लाख रुपये नकद, 750 ग्राम सोना और 5 किलोग्राम चांदी के गहने शामिल है। जबकि राधिका के पास कुल 26,40,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है। एक्ट्रेस के हलफनामे के मुताबिक उनपर 14.79 करोड़ रुपये की देनदारी भी है।
View this post on Instagram
बता दें कि साउथ एक्टर और राजनेता सरथ कुमार की पत्नी एक्ट्रेस राधिका सरथ कुमार इस लोकसभा चुनाव से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फ़िलहाल राधिका रादान मीडिया वर्क्स इंडिया लिमिटेड की डायरेक्टर हैं।