News Room Post

Raju Srivastav passes away: राजू श्रीवास्तव के निधन से फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़, ट्विटर पर कॉमेडियन को लोग ऐसे कर रहे याद

raju1

नई दिल्ली। कॉमेडी जगत में अपने नाम का सिक्का जमाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। 42 दिनों से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। इतने दिनों तक चले इलाज के बाद आखिरकार मौत से कॉमेडियन जंग हार गए। जानकारी के लिए बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही कई बार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के होश में आने और सेहत में सुधार आने की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा था कि बीते कई दिनों से उन्हें बुखार आ रहा था। उनकी हालत में लगातार गिरावट आ रही थी ऐसे में डॉक्टरों ने उनके घर वालों से भी उनका मिलना बंद कर दिया था।

बता दें, 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर पड़े थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते वक्त अचानक राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द हो गया और वो ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट करवाया गया था। इसके बाद वो करीब 42 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे।

फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन की जानकारी सामने आने के बाद से ही टीवी चैनलों और सोशल मीडिया लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कॉमेडियन के फैंस पर टूटे इस दुख के पहाड़ से वो काफी निराश हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर राजू श्रीवास्तव के निधन पर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं।

कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का वर्कफ्रंट

बात करें राजू श्रीवास्तव के वर्कफ्रंट की तो कॉमेडियन इस वक्त भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। छोटे पर्दे पर वो ‘गजोधर भइया’ के नाम से भी विख्यात हैं। बतौर उनको पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के जरिए मिली। इसके साथ ही नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में यूपी सरकार की तरफ से वो अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

Exit mobile version