News Room Post

Ranbir Kapoor: महादेव सट्टा मामले में रणबीर कपूर को ईडी ने किया तलब, 6 अक्टूबर को होगी पूछताछ

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्टर को ईडी ने समन भेजा है। एक्टर को ईडी ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि महादेव अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में एक्टर को तलब किया गया है। इस मामले में लगभग 15 अभिनेता ईडी की जांच के दायरे में हैं। इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ हो चुकी है। बता दें कि रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी और मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। सौरभ चंद्राकर पर हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे देने का आरोप लगा है और अब तक ईडी मामले में 417 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

15 स्टार्स हैं जांच के घेरे में

महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी और मालिक सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे। कुछ स्टार्स ने वहां परफार्म भी किया था। इसमें पाक सिंगर आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, नेहा कक्कड़, एली अवराम,विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित,कृष्णा अभिषेक,अली असगर,कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और अली असगर का नाम शामिल है।


सौरभ का पाकिस्तान से है कनेक्शन

सौरभ ने संयुक्त अरब अमीरात में शादी की थी। जांच के दौरान पुलिस को शादी का वीडियो भी मिला था,जिसमें कई स्टार्स को परफॉर्म करते हुए देखा गया। ईडी को शक है कि हवाला के जरिए कलाकारों को 200 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया है। बता दें कि  सौरभ चंद्राकर एक आम परिवार से आता है लेकिन आज वो सट्टा किंग बन चुका है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है।


ईडी के सूत्रों के मुताबिक सौरभ के पाकिस्तान से भी कनेक्शन है और वो वहां भी अपना बिजनेस जमा चुका है। इसके अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी उसका संरक्षण मिला हुआ है। काम की बात करें तो एक्टर अपकमिंग फिल्म एनिमल में दिखने वाले हैं, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना दिख रही हैं।

Exit mobile version