नई दिल्ली। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन्होंने खुद अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, जिसके बाद से यूट्यूबर से लगातार पूछताछ जारी है। एल्विश यादव ने 2017 से अपनी जर्नी शुरू की और कई विवादों में भी रहे। यूट्यूबर ने आज की तारीख में तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है और अथाह संपत्ति भी अर्जित कर ली है तो चलिए जानते हैं कि एल्विश यादव की नेटवर्थ कितनी है और वो महीने का कितना कमाते हैं।
कमाते हैं इतने करोड़
आजतक में छपे के आर्टिकल के मुताबिक एल्विश यादव की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है और वो महीने में 10-15 लाख रुपये तक कमा लेते हैं। एक इवेंट के लिए एल्विश 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा एल्विश सोशल मीडिया के जरिए मोटा कमाते है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एल्विश अपनी एक वीडियो से 4 से 6 लाख रुपये कमा लेते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम से पोस्ट और विज्ञापन के जरिए लाखों कमाते हैं।
करोड़ों के बंगलों के हैं मालिक
एल्विश यादव के कई घर हैं। जिसमें से एक गुड़गांव के वजीराबाद में है। वहां एल्विश का 4 मंजिला घर है, जिसकी कीमत 12-14 करोड़ है। बताया जाता है कि घर में 16 बीएचके फ्लैट्स हैं। वही एल्विश ने दुबई में भी खुद का घर ले रखा है,जिसकी कीमत 8 करोड़ है।
शो से भी कमाते हैं मोटा
एल्विश याद वो बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था, जहां वो जीते भी थे। माना जाता है कि शो में जाने के लिए एल्विश ने 15-20 लाख रुपये लिए थे और शो जीतने के बाद तो उन्हें 25 लाख मिले थे।
लग्जरी गाड़ियों हैं शौकीन
घर के अलावा लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं एल्विश यादव। उसके पास Porsche 718 Boxster कार है, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये रुपये हैं। इसके अलावा Hyundai Verna है, जिसकी कीमत 13 लाख है। एल्विश यादव के पास फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 33 लाख है।