News Room Post

Bigg Boss OTT 2: फैंस को पसंद आ रही है अभिषेक मल्हान और मनीषा की केमिस्ट्री, हैशटैग ‘अभिषा’ की मची है धूम

Bigg Boss OTT 2: अभिषेक और मनीषा का हैशटैगफ 'अभिषा' इनदिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस जोड़ी के काफी फैंस हैं जो इन्हें साथ में देखना पसंद करते हैं। तो चलिए आपको बतातें हैं कि कैसे और कब शुरू हुई 'अभिषा' की कहानी...

नई दिल्ली। फुकरा इंसान यानि कि अभिषेक मल्हान और सोशल मीडिया पर मशहूर मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में खूब पसंद किया जा रहा है। घर के बाहर फैंस को अभिषेक और मनीषा की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। शो के बाहर दोनों की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोगों ने तो दोनों का हैशटैग भी बना दिया है। जी हां, अभिषेक और मनीषा का हैशटैगफ ‘अभिषा’ इनदिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस जोड़ी के काफी फैंस हैं जो इन्हें साथ में देखना पसंद करते हैं। तो चलिए आपको बतातें हैं कि कैसे और कब शुरू हुई ‘अभिषा’ की कहानी…

चलिए आपको आज बताते हैं कहां से शुरू हुई अभिषेक और मनीषा की कहानी… दरअसल, Abhishek Malhan के भाई निश्चय मल्हान हैं जो कि एक फेमस यूट्यूबर हैं। लोग उन्हें ट्रिगर्ड इंसान के नाम से भी जानते हैं। ट्रिगर्ड ने बिग बॉस ओटीटी में अभिषेक और मनीषा के बीच की केमिस्ट्री को अपनी मंजूरी दी, जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश हुए। अपने पसंदीदा यूट्यूबर को अपनी पसंदीदा बिग बॉस जोड़ी का सपोर्ट करते हुए देखकर फैंस और भी ज्यादा खुश हो गए और देखते ही देखते हैशटैग ‘अभिषा’ ट्रेंड करने लगा।

मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की दोस्ती

मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की बढ़ती दोस्ती ने घर के अंदर और बाहर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। लोग अब इनके बॉन्ड को घर का सबसे प्यारा बॉन्ड बताकर सोशल मीडिया पर फैंस इनके रिश्ते का जश्न मनाते दिख रहे हैं।

फुकरा के कैप्टेंसी की मांग उठी

बिग बॉस के घर में आए दिन बढ़ते ड्रामें और ‘अभिषा’ की क्यूट केमिस्ट्री के बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान को कैप्टन बनाने की मांग भी तेज हो गई है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में कई नए ड्रामें देखने को मिलने वाले हैं।

Exit mobile version