नई दिल्ली। फुकरा इंसान यानि कि अभिषेक मल्हान और सोशल मीडिया पर मशहूर मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में खूब पसंद किया जा रहा है। घर के बाहर फैंस को अभिषेक और मनीषा की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। शो के बाहर दोनों की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोगों ने तो दोनों का हैशटैग भी बना दिया है। जी हां, अभिषेक और मनीषा का हैशटैगफ ‘अभिषा’ इनदिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। इस जोड़ी के काफी फैंस हैं जो इन्हें साथ में देखना पसंद करते हैं। तो चलिए आपको बतातें हैं कि कैसे और कब शुरू हुई ‘अभिषा’ की कहानी…
LF- ABHISHA FIRST CONVERSATION IN THE MORNING ❤️?? ? #Abhisha #BiggBossOTT2 #BBOTT2 #ManishaRani #AbhishekMalhan #FukraInsaan #Elvishraosahab #ElvishYadav #FukraArmy #PandaGang pic.twitter.com/m6qra28MQ2
— ????? (@anayabananaxe) July 17, 2023
चलिए आपको आज बताते हैं कहां से शुरू हुई अभिषेक और मनीषा की कहानी… दरअसल, Abhishek Malhan के भाई निश्चय मल्हान हैं जो कि एक फेमस यूट्यूबर हैं। लोग उन्हें ट्रिगर्ड इंसान के नाम से भी जानते हैं। ट्रिगर्ड ने बिग बॉस ओटीटी में अभिषेक और मनीषा के बीच की केमिस्ट्री को अपनी मंजूरी दी, जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश हुए। अपने पसंदीदा यूट्यूबर को अपनी पसंदीदा बिग बॉस जोड़ी का सपोर्ट करते हुए देखकर फैंस और भी ज्यादा खुश हो गए और देखते ही देखते हैशटैग ‘अभिषा’ ट्रेंड करने लगा।
I Truely Love This Possessive Abhishek ?❤️
&
This Tringle ?❤️ #FukraInsaan #AbhishekMalhan #BBOTT2onJioCinema #BBOTT2#ManishaRani #Abhisha #ElvishYadav #ElviShapic.twitter.com/zdkg1RYyoZ— Subanya (@Subbu2627) July 17, 2023
मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की दोस्ती
मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की बढ़ती दोस्ती ने घर के अंदर और बाहर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। लोग अब इनके बॉन्ड को घर का सबसे प्यारा बॉन्ड बताकर सोशल मीडिया पर फैंस इनके रिश्ते का जश्न मनाते दिख रहे हैं।
It’s his love language. I’ve not seen real and genuine friendships like this in bb house. Everyone is making friends there to go long in a game but #Abhisha is the only friendship which is genuine and from the heart.#AbhishekMalhan #Manisharani #Pandagang #Fukraarmy #Fukrainsaan pic.twitter.com/MjTIul0kWE
— Sonam☠️ (@sonamm113) July 17, 2023
फुकरा के कैप्टेंसी की मांग उठी
बिग बॉस के घर में आए दिन बढ़ते ड्रामें और ‘अभिषा’ की क्यूट केमिस्ट्री के बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक मल्हान को कैप्टन बनाने की मांग भी तेज हो गई है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में बिग बॉस के घर में कई नए ड्रामें देखने को मिलने वाले हैं।