News Room Post

Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि पर जान्हवी कपूर समेत इन कलाकारों ने किया याद

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की आज तीसरी पुण्यतिथि (Sridevi Death Anniversary) है। इस मौके पर उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने उन्हें याद किया है।

sridevi3

नई दिल्ली। बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की आज तीसरी पुण्यतिथि (Sridevi Death Anniversary) है। आज के दिन दुबई में उनका निधन हो गया था। जहां वो अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पहुंची थी। ये उनका आखिरी फंक्शन था। इस दौरान उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर थी। इस मौके पर उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री याद कर रही है।

जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। जिससे वो काफी अटैच है। इस पोस्ट में एक नोट है जो श्रीदेवी ने उनके लिए लिखा था। इस नोट में लिखा गया है, ”आई लव यू मेरी लब्बू, तुम इस दुनिया की सबसे बेस्ट बेबी हो।” इस नोट को शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, ”मिस यू।”

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी ने भी उन्हें याद करते हुए पोस्ट शेयर की है। जिसमें श्रीदेवी और बोनी कपूर साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आई लव यू।’

Exit mobile version