News Room Post

Lock Upp Season 2 contestants Name: उर्फी से लेकर शर्लिन चोपड़ा तक….. कंगना के शो लॉकअप के लिए इन कंटेस्टेंट को किया गया है अप्रोच

नई दिल्ली। कंगना का चर्चित शो लॉकअप का सीजन 1 काफी धमाल भरा रहा। शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, इस शो में निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, बबीता फोगट, अंजली अरोड़ा और करण वीर बोहरा जैसे सितारे शामिल हुए थे। इस शो को मुनव्वर फारूकी का काफी प्यार मिला और उन्होंने शो को भी जीता। मुनव्वर और अंजली की जोड़ी को बाहर काफी पसंद किया गया था लेकिन मुनव्वर की बाहर गर्लफ्रेंड थी जिसके बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गई। अब इस शो का सीजन 2 भी आ रहा है जिसमें कई सितारों का नाम होने की संभावनाएं जताई जा रही है अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन-कौन कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेंगे, लेकिन अभी कुछ खिलाड़ियों के नाम ने जोर पकड़ा हुआ है उनके बारे में चलिए जानते हैं-

प्रियांक शर्मा

पहले बात करें तो इस शो में सबसे पहला नाम जो आ रहा है प्रियांक शर्मा का है। प्रियांक बिग बॉस शो में नजर आ चुके है साथ ही इससे पहले एक्टर ने कई अन्य रिएलिटी शोज में काम किया है। अब इनका नाम लॉकअप के सीजन 2 के लिए भी लिया जा रहा है।

प्रतीक सहजपाल

वहीं दूसरी तरफ बात करें प्रतीक सहजपाल जो कि बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनअप रहे हैं, उनका नाम भी लॉकअप सीजन 2 के लिए काफी जोरो-शोरो से लिया जा रहा है। ऐसे में इन्हें शो में देखना काफी दिलचस्प होगा।

राखी सावंत

शो के लिए तीसरे नाम की बात करें तो राखी सावंत जो हाल में काफी चर्चा में रही है। हालांकि, राखी को अभी बिग बॉस मराठी में भी देखा गया था। उनकी पर्सनल लाइफ में अभी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है।

शर्लिन चोपड़ा

वहीं चौथा नाम वो है जिनकी राखी से कभी दुश्मनी थी लेकिन दोनों में अब काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली है। दरअसल, हम शर्लिन चोपड़ा की बात कर रहे है जो कि अपने विवादित बयान देने के लिए काफी फेमस रहती है।

उर्फी जावेद

वहीं शो में पांचवें कंटेस्टेंट के बारे में बात करें तो वह इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद है जो कि अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से काफी फेमस है और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में भी बनी रहती है।

शिव ठाकरे

अब इस शो के लिए बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनअप रहे शिव ठाकरे को भी अप्रोच किया गया है अब शिव ठाकरे इस शो को साइन करेंगे कि नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version