नई दिल्ली। कंगना का चर्चित शो लॉकअप का सीजन 1 काफी धमाल भरा रहा। शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, इस शो में निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे, बबीता फोगट, अंजली अरोड़ा और करण वीर बोहरा जैसे सितारे शामिल हुए थे। इस शो को मुनव्वर फारूकी का काफी प्यार मिला और उन्होंने शो को भी जीता। मुनव्वर और अंजली की जोड़ी को बाहर काफी पसंद किया गया था लेकिन मुनव्वर की बाहर गर्लफ्रेंड थी जिसके बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गई। अब इस शो का सीजन 2 भी आ रहा है जिसमें कई सितारों का नाम होने की संभावनाएं जताई जा रही है अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन-कौन कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेंगे, लेकिन अभी कुछ खिलाड़ियों के नाम ने जोर पकड़ा हुआ है उनके बारे में चलिए जानते हैं-
View this post on Instagram
प्रियांक शर्मा
पहले बात करें तो इस शो में सबसे पहला नाम जो आ रहा है प्रियांक शर्मा का है। प्रियांक बिग बॉस शो में नजर आ चुके है साथ ही इससे पहले एक्टर ने कई अन्य रिएलिटी शोज में काम किया है। अब इनका नाम लॉकअप के सीजन 2 के लिए भी लिया जा रहा है।
View this post on Instagram
प्रतीक सहजपाल
वहीं दूसरी तरफ बात करें प्रतीक सहजपाल जो कि बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनअप रहे हैं, उनका नाम भी लॉकअप सीजन 2 के लिए काफी जोरो-शोरो से लिया जा रहा है। ऐसे में इन्हें शो में देखना काफी दिलचस्प होगा।
View this post on Instagram
राखी सावंत
शो के लिए तीसरे नाम की बात करें तो राखी सावंत जो हाल में काफी चर्चा में रही है। हालांकि, राखी को अभी बिग बॉस मराठी में भी देखा गया था। उनकी पर्सनल लाइफ में अभी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
शर्लिन चोपड़ा
वहीं चौथा नाम वो है जिनकी राखी से कभी दुश्मनी थी लेकिन दोनों में अब काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली है। दरअसल, हम शर्लिन चोपड़ा की बात कर रहे है जो कि अपने विवादित बयान देने के लिए काफी फेमस रहती है।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद
वहीं शो में पांचवें कंटेस्टेंट के बारे में बात करें तो वह इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद है जो कि अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से काफी फेमस है और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में भी बनी रहती है।
View this post on Instagram
शिव ठाकरे
अब इस शो के लिए बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनअप रहे शिव ठाकरे को भी अप्रोच किया गया है अब शिव ठाकरे इस शो को साइन करेंगे कि नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।