News Room Post

Heeramandi OTT Release Date In Hindi: अप्रैल में आ रही संजय लीला भंसाली की हीरामंडी, इस तारीख को रिलीज होगा पहला एपिसोड

नई दिल्ली। ओटीटी यंगस्टर्स का फेवरेट प्लेटफॉर्म बन गया है और हर अपकमिंग और रिलीज होती फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। कुछ सीरीज और फिल्में तो ओटीटी  प्लेटफॉर्म की ही होती है, जैसे पहली बार बड़े निर्देशक संजय लीला भंसाली इस साल ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। संजय लीला भंसाली हीरामंडी लेकर आ रहे हैं जो बंटवारे से पहले की परिस्थितियों को लेकर बनाई गई है लेकिन ये फिल्म नहीं बल्कि सीरीज है, जो जल्द स्ट्रीम होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि आप इसे कब देख पाएंगे।


इस महीने को रही रिलीज

हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है, ये बात सभी जानते हैं लेकिन सीरीज का पहला एपिसोड कब रिलीज होगा, इसके लिए भी जानकारी सामने गई है। अमर उजाला में छपे एक आर्टिकल की मानें तो हीरामंडी की का पहला अप्रैल में रिलीज किया जाएगा और हर एपिसोड 1 हफ्ते के अंतराल पर पाएगा।

 

मतलब सीरी के एपिसोड एक साथ स्ट्रीम नहीं किए जाएंगे। बता दें कि सीरीज 8 एपिसोड के साथ आ रही है, जिसके एक एपिसोड की लंबाई तकरीबन 40 मिनट होगी। हालांकि पहला एपिसोड अप्रैल में कब रिलीज होगा, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।


वेश्याओं पर बनी है फिल्म की कहानी

हीरामंडी में कई बड़ी एक्ट्रेसेस देखने को मिलने वाली हैं जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन शहगल लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म रेड लाइट एरिया की कहानी को दिखाती है। कहानी तब की है जब देश आजाद भी नहीं हुआ था। बता दें कि हीरामंडी पाकिस्तान में है, जहां पहले प्यार, पैसा और सत्ता के लिए वैश्याओं ने बहुत कुछ झेला था। बताया जाता है कि हीरामंडी कई बार उजड़ा और कई बार बसा है।

Exit mobile version